Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार साफतौर पर कहा कि पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। राजस्थान सीएम भजनलाल सोमनार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हम उनकी योजनाएं बंद कर देंगे, उन्होंने कहा, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाएं आगे भी उपलब्ध करायी जाती रहेंगी और आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया।

इसी के साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है कि

स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रति क्षण प्रयत्नशील है।

आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए प्रदेश सरकार वीर भूमि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें