Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं, बल्कि लोकतंत्र की खुली लूट था, जिसमें भाजपा-जदयू गठबंधन ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से पूरी प्रक्रिया अपने कब्जे में ले ली।

गहलोत ने आरोप लगाया कि आचार संहिता के बावजूद बिहार में एक करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 10 हजार रुपये डाले गए, जो सीधे-सीधे कैश फॉर वोट है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले नई योजना शुरू करना और पैसा डालना सत्ता के लिए वोट खरीदने का खुला सबूत है, जबकि चुनाव आयोग ने इसे नजरअंदाज किया।
गहलोत ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को स्मार्टफोन देने की योजना थी, लेकिन आचार संहिता लगते ही इसे रोक दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्नपूर्णा किट जैसी योजनाएं भी तुरंत बंद कर दी गईं। इसके विपरीत, बिहार में चुनाव के बाद भी योजनाएं लागू रहीं और पैसा वितरित किया गया। गहलोत ने महाराष्ट्र का उदाहरण भी दिया, जहां महिलाओं को 7,500 रुपये बांटे गए।
गहलोत ने SIR प्रक्रिया के माध्यम से लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी इसे 12 राज्यों में लागू किया जा रहा है। उनका कहना है कि इससे स्पष्ट है कि चुनाव आयोग अब एनडीए की जीत का हिस्सेदार बन गया है।
अशोक गहलोत ने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र और बिहार के नतीजे पूरे देश के लिए खतरे की घंटी हैं। उन्होंने कहा कि अब हर नागरिक को आगे आकर लोकतंत्र बचाने का संकल्प लेना होगा।
पढ़ें ये खबरें
- UP WEATHER TODAY : कोहरे की चपेट में यूपी, घने कोहरे की चपेट में रहेगा प्रदेश, शीत दिवस का अलर्ट जारी
- Bihar Weather Report: अभी और सताएगी ठंड, पूरे बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी
- National Morning News Brief: बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या; सेना के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल की इजाजत; 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान; भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 26 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र अर्पित कर चंदन-ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर दर्शन

