Rajasthan News: प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। मगर चुनाव के 6 माह पहले कांग्रेस के नेता सचिन पायलट में सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर 11 तारीख को अनशन का ऐलान किया है।
वहीं पायलट के इस कदम को गहलोत सरकार के एक मंत्री का भी समर्थन मिल गया है। बता दें कि राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट को अपना समर्थन किया है।
एक न्यूज चैनल से चर्चा के दौरान खाचरियावास ने कहा कि वो सचिन पायलट की बातों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी है कि पायलट ने जो मुद्दे उठाए हैं उसपर वो ऐक्शन लें।
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। सरकार में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि जो मुद्दे सचिन पायलट ने उठाए हैं उनपर वो ऐक्शन लें।
खाचरियावास ने सचिन पायलट को पार्टी का वैभव बताया और कहा कि राहुल गांधी ने यह बात कही थी। मैं भी मुख्यमंत्री से बातचीत करूंगा और कहूंगा कि उन्हें ऐक्शन लेना चाहिए।
आपको बता दें कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब उन्होंने और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तत्कालीन सरकार में हुए ”भ्रष्टाचार” का मुद्दा उठाया था। साथ ही सत्ता में आने के बाद कार्रवाई करने का वादा भी किया था। मगर आज तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिसे लेकर कांग्रेस के नेता 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन करने जा रहे हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: राजस्थान सरकार सुप्रीम राहत, 746 करोड़ रुपये के जुर्माने पर लगी रोक
- ‘गौ हत्या बंद हो…’ के नारों से गूंजा रायपुर : गौकशी और गौ तस्करी के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन, कहा – गौ माता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, अपराधियों को मिले उम्रकैद या फांसी की सजा
- CM धामी ने चकरपुर स्टेडियम का किया लोकार्पण, कहा- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं, राज्य में जल्द शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय
- खोरधा : सतर्कता के घेरे में सोराना के एआरआई, मांगे थे 20,000 रुपये रिश्वत
- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार, अब दूसरे राज्यों से भी सर्जरी के लिए अम्बेडकर अस्पताल पहुंच रहे लोग, एमपी के मरीज की हुई सफल सर्जरी …