Rajasthan News: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने समरावता गांव में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि सरकार ने गांव के लिए क्या किया। इस पर एक युवक ने बताया कि किरोड़ी लाल जी आए थे और कहा था कि सरकार 50 लाख रुपये देगी, जिसे गांव के तालाब, स्कूल या सामुदायिक भवन पर खर्च कर लिया जाए।
इस पर प्रहलाद गुंजल ने कहा, सरकार ने फिरंगियों की तरह घरों में डाका डाला और बहन-बेटियों को धक्का मारा। अब इस अपमान की कीमत सरकार 50 लाख रुपये लगा रही है? हम चंदा करके सरकार को 50 लाख दे देंगे, लेकिन उनके (मंत्रियों के) घरों का सामान तुड़वाओ और उनकी बेटियों को धक्के दिलवाओ।
गुंजल ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए पंच-पटेलों की महापंचायत बुलाने की बात कही। उन्होंने समरावता के निवासियों पर दर्ज मुकदमों और गिरफ्तारी पर चिंता जताई और कहा कि वे इस मामले को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने उठाएंगे।
13 नवंबर को मतदान के दिन समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, जिससे गांव में हिंसा भड़क गई। घटना के दौरान आगजनी, पत्थरबाजी और पुलिस वाहनों को जलाने की घटनाएं हुईं। अगले दिन 14 नवंबर को नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया।
गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे प्रहलाद गुंजल ने कहा, समरावता में पुलिस की बर्बरता के निशान आज भी जिंदा हैं। महिलाओं के टूटे हाथ-पैर, जली हुई गाड़ियां और आंसू गैस के गोलों के ढेर इस बात के गवाह हैं कि ऐसा जुल्म तो अंग्रेजों के राज में होता था।
गुंजल ने कहा, गांव में एक महिला मेरे सामने दहाड़े मारकर रो पड़ी। उसने कहा कि पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की, सामान तोड़ दिया और मेरे बेटे को उठा ले गई। एक मां कहती है कि 15 दिन हो गए, मैंने अपने बेटे की शक्ल तक नहीं देखी। ये सब अंग्रेजी शासन के जुल्मों की याद दिलाता है।
गुंजल ने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी और ग्रामीणों के साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा।
पढ़ें ये खबरें
- ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए कट्टर दुश्मन देश चीन को मिला न्योता, PM मोदी को अब तक नहीं भेजा गया निमंत्रण, जानें क्या है वजह
- जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हंगामा: बीजेपी विधायक मुर्दाबाद के लगे नारे, आमने-सामने आए समर्थक, लॉटरी सिस्टम से निकला परिणाम
- CM डॉ. मोहन यादव ने दी युवा दिवस के बारे में जानकारी, कहा- युवाओं की प्रगति के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने को तत्पर
- छत्तीसगढ़: भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का प्रमोशन, 2007 बैच आईजी प्रमोट, 2011 बैच के अफसर डीआईजी बने, 2012 बैच को मिला सेलेक्शन ग्रेड
- Rajasthan Politics: राजस्थान में ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन! सीएम भजनलाल ने बनाई नई कैबिनेट कमेटी