Rajasthan News: अजमेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के काम्बली घाट-फुलाद सेक्शन को हेरिटेज सेक्शन के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां टूरिस्ट ट्रेन सर्विस का संचालन किया जाएगा. इसके लिए डीजल इंजन को हैरीटेज लुक देकर तैयार किया है. वर्तमान में यहां एक गाड़ी संचालित होती है. लेकिन ट्यूर ऑपरेटर्स अधिक बार गाड़ियां संचालित कर सकेंगे.
काम्बली घाट-फुलाद सेक्शन (घाट सेक्शन) में पर्यटक ट्रेन चलाने का कार्य दूसरे चरण में पहुंच गया है. अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार हेरिटेज घाट एक्सप्रेस ट्रेन में 5 कोच होंगे. जिसमें एक बड़ी खिड़कियों वाला विशेष कोच हैं.
ट्रेन में एक डाइनिंग कार भी चलेगी. घाट एक्सप्रेस 30 यात्रियों की क्षमता वाली रेलबस है. अजमेर मंडल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए हेरिटेज घाट एक्सप्रेस की मार्केटिंग के लिए ट्यूर ऑपरेटर्स की तलाश कर रहा है.
रह सकते हैं रेलवे क्वाटर्स में
काम्बली घाट में रेलवे क्वाटर्स और रेलवे स्टेशन भी है. रेलवे की ओर से यहां विकास के लिए ऑपरेटर्स के माध्यम से रिसॉर्ट भी विकसित किया जा सकता है. यहां क्वाटर्स भी हैं. जिन्हे विकसित करके पर्यटकों का रहवास बनाया जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अडानी ग्रुप के शेयर्स की जोरदार वापसी, इस एक खबर से भरी लंबी उड़ान, जानिए कौन सा स्टॉक सबसे ज्यादा उछला…
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए 18 करोड़…
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा