![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: अजमेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के काम्बली घाट-फुलाद सेक्शन को हेरिटेज सेक्शन के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां टूरिस्ट ट्रेन सर्विस का संचालन किया जाएगा. इसके लिए डीजल इंजन को हैरीटेज लुक देकर तैयार किया है. वर्तमान में यहां एक गाड़ी संचालित होती है. लेकिन ट्यूर ऑपरेटर्स अधिक बार गाड़ियां संचालित कर सकेंगे.
काम्बली घाट-फुलाद सेक्शन (घाट सेक्शन) में पर्यटक ट्रेन चलाने का कार्य दूसरे चरण में पहुंच गया है. अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार हेरिटेज घाट एक्सप्रेस ट्रेन में 5 कोच होंगे. जिसमें एक बड़ी खिड़कियों वाला विशेष कोच हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/Kamli-Ghat.jpg)
ट्रेन में एक डाइनिंग कार भी चलेगी. घाट एक्सप्रेस 30 यात्रियों की क्षमता वाली रेलबस है. अजमेर मंडल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए हेरिटेज घाट एक्सप्रेस की मार्केटिंग के लिए ट्यूर ऑपरेटर्स की तलाश कर रहा है.
रह सकते हैं रेलवे क्वाटर्स में
काम्बली घाट में रेलवे क्वाटर्स और रेलवे स्टेशन भी है. रेलवे की ओर से यहां विकास के लिए ऑपरेटर्स के माध्यम से रिसॉर्ट भी विकसित किया जा सकता है. यहां क्वाटर्स भी हैं. जिन्हे विकसित करके पर्यटकों का रहवास बनाया जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शराब घोटाला मामला : पूर्व महापौर एजाज ढेबर की बढ़ सकती है मुश्किलें, आज कोर्ट में हो सकते हैं पेश
- हे भगवान…कई साल प्यार करने के बाद अब प्रेमिका को बुलाना पड़ेगा मां, पिता ने बेटे के प्यार के साथ रचाई शादी!
- कहां छिपा है अमानतुल्लाह खान? आप विधायक को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस की तीन राज्यों में रेड, MCOCA लगाने की तैयारी
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी