Rajasthan News: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने तमिलनाडु राज्य के कोयम्बटूर जिले में बुधवार को नवनिर्मित राजस्थानी संघ भवन का उद्घाटन किया। राजस्थानी संघ के तत्वावधान में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री ने तमिलनाडु में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन यहां रह रहे आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से शहर में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों और यात्रा कर रहे राजस्थानियों को घर से दूर घर जैसा वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रवासी राजस्थानियों की कडी मेहनत पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होने कहा कि राजस्थान फाउण्डेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव निरंतर देश-विदेश में प्रवासी राजस्थानियों के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं।

मंत्री ने प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन आपकी मेहनत और राजस्थान के प्रति अपनत्व को प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं आमजन ने कड़ी मेहनत से तमिलनाडु में प्रदेश का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से कोयम्बटूर शहर में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी साथ ही राजस्थानी कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, प्रदर्शनी भी आयोजित हो सकेंगी। जिससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने तमिलनाडु को अपनी कर्मभूमि बनाया है लेकिन उनका अपनी जन्मभूमि राजस्थान से सदैव भावनात्मक नाता बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों ने चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग व अन्य क्षेत्रों में अपनी जन्मभूमि के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘NDA सरकार में व्यापारी बन रहे माफिया’, राजस्व वसूली में टूटे सभी रिकॉर्ड, विजय सिन्हा ने दी जानकारी, टॉप पर रहा ये जिला
- ठगी का नया तरीकाः मोबाइल पर फोटो भेजकर पहचान करने कहा, फोटो को क्लिक किया, खाते से 2 लाख गायब
- MP : बालाघाट में कुएं में मिला तेंदुए का शव, पन्ना में आवारा कुत्तों ने किया चीतल का शिकार, भोजपुर मंदिर के पास दिखा टाइगर
- गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, चार ईनामी नक्सलियों ने किया समर्पण…
- 05 April 2025 Ka Panchang : शनिवार को रहेगा पुनर्वसु नक्षत्र, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त …