
Rajasthan News: पार्क में बैठी छात्रा से पुलिसकर्मी बनकर छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक पार्क में दोस्त के साथ बैठी छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एक सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत है. डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने मीडिया को बताया कि मूलत: नीमकाथाना के कोटडा हाल हरमाड़ा के आनंद विहार निवासी नरपत सिंह तंवर को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में नाबालिग छात्रा ने रविवार को रिपोर्ट दी थी.
पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पार्क में बैठी थी, तभी वहां पर एक युवक आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर दोस्त से मोबाइल ले लिया. फिर दोस्त को वहां से भगा दिया. आरोपी थाने ले जाने के बहाने परिवादिया को हरमाड़ा के सुनसान क्षेत्र में ले गया. वहां पर परिवादिया के पिता को मोबाइल से खींचे हुए फोटो नहीं भेजने का हवाला दे छेड़छाड़ करने लगा और बलात्कार का प्रयास किया. परिवादिया ने उसको धक्का मारके गिरा दिया और वहां से बचकर निकल गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर पकड़ लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब