Rajasthan News: पार्क में बैठी छात्रा से पुलिसकर्मी बनकर छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक पार्क में दोस्त के साथ बैठी छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एक सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत है. डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने मीडिया को बताया कि मूलत: नीमकाथाना के कोटडा हाल हरमाड़ा के आनंद विहार निवासी नरपत सिंह तंवर को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में नाबालिग छात्रा ने रविवार को रिपोर्ट दी थी.
पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ पार्क में बैठी थी, तभी वहां पर एक युवक आया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर दोस्त से मोबाइल ले लिया. फिर दोस्त को वहां से भगा दिया. आरोपी थाने ले जाने के बहाने परिवादिया को हरमाड़ा के सुनसान क्षेत्र में ले गया. वहां पर परिवादिया के पिता को मोबाइल से खींचे हुए फोटो नहीं भेजने का हवाला दे छेड़छाड़ करने लगा और बलात्कार का प्रयास किया. परिवादिया ने उसको धक्का मारके गिरा दिया और वहां से बचकर निकल गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर पकड़ लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bhopal Businessman Kidnapping Case: अब कमला नगर पुलिस करेगी बिल्डर अपहरण केस की जांच, फटकार के बाद केस डायरी ट्रांसफर, कोलार पुलिस ने 50 दिन में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा
- CG CRIME : प्रेमी के लगातार संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हुई छात्रा, छात्रावास में दिया था बच्ची को जन्म, आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार
- शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान ने खाई सल्फाज… हुई मौत
- मिशन अस्पताल की तोड़-फोड़ पर हाई कोर्ट की रोक, क्रिश्चियन वूमन बोर्ड ऑफ मिशन ने लगाई है याचिका…
- भगवान सत्यनारायण की पूजा से पहले आदिपुरुष और अनादिपुरुष की क्यों की जाती है पूजा, यहां जानें …