Rajasthan News: सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि वर्तमान समय में सहकारिता क्षेत्र में आए बदलावों को ध्यान में रखकर राज्य में भी सहकारिता को नया स्वरूप प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर इसकी क्रियान्विति पर कार्य करें।
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंगलवार को सहकार भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि 25 वर्षाें के विजन को ध्यान में रखकर कार्य करें। सहकारिता में केपिसिटी बिल्डिंग पर ध्यान देने के साथ ही इस पर आधारित कार्ययोजना को बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सहकारिता में कार्ययोजना तैयार करते समय क्रेडिट सेक्टर, दलहन एवं तिलहन खरीद, रिटेल एवं आधारभूत ढांचे को ध्यान में रखकर मूर्त रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का आने वाले समय में व्यापक स्तर पर उपयोग होगा। इसके लिए किसानों को ड्रोन उपलब्ध हो, इस पर कार्य किया जाए।
सहकारिता के क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों को राज्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर अपनाएं जिससे कि इसका फायदा पात्र लोगों को मिल सके। उन्होंने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पेन में कॉपरेटिव सेक्टर द्वारा ऑलिव ऑयल के प्रोडक्शन का उदाहरण दिया।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि अन्य राज्यों एवं अन्य देशों में सहकारिता के ढांचे का अध्ययन करें ताकि प्रदेश में भी सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को भी नए नवाचारों पर अपडेट रहने को कहा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बंगाल ने झारखंड को आलू संकट में डाला: शपथ लेते ही हेमंत सोरेन को ममता बनर्जी ने दिया टेंशन, निर्यात पर रोक लगाई, सीमाओं पर चौकियां स्थापित कर दी- Bengal Bans Potato Export
- मोबाइल पर बात करते-करते नदी में लगा दी अचानक छलांगः 12 घंटे से पुलिस व SDRF की टीम तलाश में जुटी
- किसान आंदोलन की वजह से नोएडा-दिल्ली के बीच कई रास्ते बंद, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे पर जाम , ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
- ये मेरी है… युवती ने एक महीने में की दो बार कोर्ट मैरिज, राज खुलने पर दोनों पति पहुंचे थाने और फिर…
- नक्सलियों ने की कायराना हरकत, मोबाइल टॉवर में लगाई आग