Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार रात लोहावट के भीकम कोर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तीखा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के होते हुए भी अगर कोई तहसीलदार या अधिकारी भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता, चाहे वह सामान्य हो या सीनियर, से यह कहने की जुर्रत करे कि तुमसे जो हो सके कर लेना, तो ऐसे अधिकारी को बदलने की जरूरत है। शेखावत ने कहा, उस अधिकारी का बुखार उतारने के लिए पैरासिटामोल की गोली देना जरूरी है।

कार्यकर्ताओं की अहमियत पर जोर
यह पहली बार है जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शेखावत ने कार्यकर्ताओं की बात को तवज्जो देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर स्तर के कार्यकर्ता की आवाज सुनी जानी चाहिए और प्रशासन में उनके लिए सम्मान होना चाहिए।
पिछली सरकार पर हमला
शेखावत ने अपने भाषण में राज्य की पिछली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, पिछले पांच सालों में माफिया का राज रहा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगति के मंत्र को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के पास साढ़े चार साल का समय है और डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
जनता के भरोसे पर कायम रहने का वादा
उन्होंने कहा, जिस तरह जनता ने लगातार तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे और उम्मीद को टूटने नहीं दिया जाएगा। शेखावत ने वादा किया कि भजनलाल सरकार राजस्थान के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
बता दें कि केन्द्र सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का दायित्व मिलने के बाद सड़क मार्ग से पोकरण रामदेवरा के लिए रवाना हुए। मार्ग में ओसियां, भीकम कोर, हरलाया लोहावात सहित अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का जोरदार स्वागत किया।
पढ़ें ये खबरें भी
- राज्योत्सव में नजाकत अली का सम्मान, पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 शैलानियों की बचाई थी जान
- छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह : उपराष्ट्रपति ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों में किसे मिला सम्मान…
- Exclusive: नगर निगम में रिश्वत का खेल! मरे हुए व्यक्ति को किया ‘जिंदा’, लाखों लेकर हुआ फर्जी नामांतरण
- सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की थम गई सांसें
- नवजात बच्ची के दिल में था छेद, मासूम की जान बचाने छुट्टी में खुला सरकारी कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय ने फ्लाइट से भेजा मुंबई

