Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर दी गई बकरियां अब सरकार के गले की फांस बन गई हैं। पीपलोदी से रवाना होकर ये बकरियां जयपुर के शहीद स्मारक पहुंच गईं, जहां नरेश मीणा के आमरण अनशन में शामिल हो गईं। नरेश मीणा का कहना है कि वह इन बकरियों के साथ मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और मांग करेंगे कि बकरियां वापस ली जाएं तथा पीड़ितों को किसी अन्य तरीके से मदद दी जाए।
पीड़ित परिवारों को मिलीं 6-6 बकरियां
झालावाड़ जिला प्रशासन ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 6-6 बकरियां और एक-एक बकरा देकर इसे अनोखी पहल बताया था। दावा किया गया था कि इससे परिवारों के चेहरे खिल उठे हैं। लेकिन अब हालात उलटे पड़ गए हैं। पीड़ित परिवारों को यह मदद रास नहीं आई और वे भी नरेश मीणा के साथ जयपुर पहुंच गए हैं।
नरेश मीणा का बड़ा ऐलान
शहीद स्मारक पर बैठे नरेश मीणा ने साफ कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने केंद्र, राज्य और झालावाड़ के कुछ नेताओं पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- महाराष्ट्र में भी चला मोदी मैजिक: निकाय चुनाव में मिली बंपर जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और बिहार BJP अध्यक्ष संजय सरावगी की प्रतिक्रिया आई सामने
- जिस समाज में शिक्षक सुरक्षित, सम्मानित और संतुष्ट होता है, वही समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए उन्नति के शिखर को छूता है- धामी
- धान खरीदी में गड़बड़ी पर सरकार सख्त : दोषियों पर लगातार कार्रवाई जारी, सीएम साय ने कहा- अनियमितता करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
- Rajasthan News: धौलपुर में छात्राओं के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल
- सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई शूरू, नरेश बंसल ने कहा- यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि…


