Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर दी गई बकरियां अब सरकार के गले की फांस बन गई हैं। पीपलोदी से रवाना होकर ये बकरियां जयपुर के शहीद स्मारक पहुंच गईं, जहां नरेश मीणा के आमरण अनशन में शामिल हो गईं। नरेश मीणा का कहना है कि वह इन बकरियों के साथ मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और मांग करेंगे कि बकरियां वापस ली जाएं तथा पीड़ितों को किसी अन्य तरीके से मदद दी जाए।
पीड़ित परिवारों को मिलीं 6-6 बकरियां
झालावाड़ जिला प्रशासन ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 6-6 बकरियां और एक-एक बकरा देकर इसे अनोखी पहल बताया था। दावा किया गया था कि इससे परिवारों के चेहरे खिल उठे हैं। लेकिन अब हालात उलटे पड़ गए हैं। पीड़ित परिवारों को यह मदद रास नहीं आई और वे भी नरेश मीणा के साथ जयपुर पहुंच गए हैं।
नरेश मीणा का बड़ा ऐलान
शहीद स्मारक पर बैठे नरेश मीणा ने साफ कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने केंद्र, राज्य और झालावाड़ के कुछ नेताओं पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- बड़ा हादसा टलाः रेलवे गेट तोड़कर ट्रैक में घुसा सीमेंट लदा ट्रक, सागर -बीना लाइन की घटना
- तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलिकॉप्टर के पास पहुंचा दौड़ता हुआ युवक और फिर….
- Nothing Phone 3 पर भारी डिस्काउंट: लॉन्च के कुछ महीनों बाद कीमत में 33,000 से ज्यादा की कटौती
- NUDE PARTY : आयोजन पर भड़के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा, कहा- सीएम से मुलाकात कर देर रात क्लब पार्टी पर अंकुश लगाने की करुंगा मांग…
- व्हाट्सएप पर ‘हसीनाओं’ का सौदाः कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, बंद कमरे में 9 महिलाएं और 4 पुरुष…