Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर दी गई बकरियां अब सरकार के गले की फांस बन गई हैं। पीपलोदी से रवाना होकर ये बकरियां जयपुर के शहीद स्मारक पहुंच गईं, जहां नरेश मीणा के आमरण अनशन में शामिल हो गईं। नरेश मीणा का कहना है कि वह इन बकरियों के साथ मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और मांग करेंगे कि बकरियां वापस ली जाएं तथा पीड़ितों को किसी अन्य तरीके से मदद दी जाए।
पीड़ित परिवारों को मिलीं 6-6 बकरियां
झालावाड़ जिला प्रशासन ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 6-6 बकरियां और एक-एक बकरा देकर इसे अनोखी पहल बताया था। दावा किया गया था कि इससे परिवारों के चेहरे खिल उठे हैं। लेकिन अब हालात उलटे पड़ गए हैं। पीड़ित परिवारों को यह मदद रास नहीं आई और वे भी नरेश मीणा के साथ जयपुर पहुंच गए हैं।
नरेश मीणा का बड़ा ऐलान
शहीद स्मारक पर बैठे नरेश मीणा ने साफ कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने केंद्र, राज्य और झालावाड़ के कुछ नेताओं पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- कफ सिरप कांड: SIT आज पहुंचेगी तमिलनाडु, दवा कंपनी पर शिकंजा; नागपुर में बच्चों के इलाज के बारे में रिपोर्ट लेगी टीम, NHRC ने लिया संज्ञान
- सरकार ने घटाया टैक्स, लेकिन होटल बिल क्यों नहीं हुआ सस्ता ? जानिए असली वजह …
- झारखंड के प्रसिद्ध बाघचंडी मंदिर में तोड़फोड़, त्रिशूल उखाड़ा : पकड़ा गया मुस्लिम आरोपी तो परिवार बोला – ‘मानसिक संतुलन हिला हुआ…’
- दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना तटीकरण परियोजना में जमीन गंवाने वाले सैकड़ों किसानों को दी राहत, बढ़ाई मुआवजा राशि, ब्याज सहित भुगतान का आदेश
- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बयान, कहा- NDA में कोई झंझट नहीं, विपक्ष फैलाता है सिर्फ प्रोपेगेंडा