Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर दी गई बकरियां अब सरकार के गले की फांस बन गई हैं। पीपलोदी से रवाना होकर ये बकरियां जयपुर के शहीद स्मारक पहुंच गईं, जहां नरेश मीणा के आमरण अनशन में शामिल हो गईं। नरेश मीणा का कहना है कि वह इन बकरियों के साथ मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और मांग करेंगे कि बकरियां वापस ली जाएं तथा पीड़ितों को किसी अन्य तरीके से मदद दी जाए।
पीड़ित परिवारों को मिलीं 6-6 बकरियां
झालावाड़ जिला प्रशासन ने हादसे के पीड़ित परिवारों को 6-6 बकरियां और एक-एक बकरा देकर इसे अनोखी पहल बताया था। दावा किया गया था कि इससे परिवारों के चेहरे खिल उठे हैं। लेकिन अब हालात उलटे पड़ गए हैं। पीड़ित परिवारों को यह मदद रास नहीं आई और वे भी नरेश मीणा के साथ जयपुर पहुंच गए हैं।
नरेश मीणा का बड़ा ऐलान
शहीद स्मारक पर बैठे नरेश मीणा ने साफ कहा कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने केंद्र, राज्य और झालावाड़ के कुछ नेताओं पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया और ऐलान किया कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं होगा, उनका अनशन जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- पत्नी संग चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी, सुरभि ने कहा- PM मोदी ने देश और बिहार को बनाया, महिलाएं प्रधानमंंत्री के काम पर वोट करें
- सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- नाली में खून से लथपथ मिली, गाल पर दांतों के निशान… बंगाल में एक बार फिर हैवानियत का शिकार हुई मासूम
- IPL 2026 Trade: संजू सैमसन की CSK में होगी एंट्री! धोनी के जिगरी यार के साथ होगा ट्रेड
- CG News : रमन लाल साहू ने धर्म बदला… मौत के बाद शव को दफनाने की जद्दोजहद, ग्रामीणों ने कहा-गांव में भी नहीं लाने देंगे शव

