Rajasthan News: सीकर सहित पूरे शेखावटी अंचल में कड़ाके की ठंड का असर अब सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रहा। मंदिरों में भी मौसम का असर साफ दिखाई देने लगा है। भक्त और पुजारी अपने आराध्य देव को सर्दी से बचाने के लिए विशेष श्रृंगार और सेवा कर रहे हैं। कई मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं को स्वेटर पहनाए गए हैं, शॉल और रजाई ओढ़ाई गई है।

सीकर शहर के प्राचीन श्री कल्याण धाम और राधा दामोदर मंदिर सहित कई ठाकुर जी के मंदिरों में सर्दी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए कुछ स्थानों पर हीटर भी लगाए गए हैं।
ठंड के साथ प्रदूषण की चिंता
शेखावटी अंचल में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए कुछ मंदिरों में भगवान को मास्क भी पहनाए गए हैं। भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 तक पहुंच गया है, जबकि अलवर 231, चूरू 284, दौसा 233 और श्रीगंगानगर 271 के स्तर पर दर्ज हुआ है। कोटा में AQI 180, सीकर में 196, टोंक में 186, उदयपुर में 157, माउंट आबू में 158 और अजमेर में 143 रिकॉर्ड किया गया।
गर्म भोग से की जा रही सेवा
सर्दी के मौसम में भगवान को गर्म तासीर वाले भोग अर्पित किए जा रहे हैं। मंदिरों में गुड़, तिल के लड्डू, बाजरे की खिचड़ी, गजक, रेवड़ी और केसर युक्त गर्म दूध का भोग लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जैसे इंसान सर्दी महसूस करता है, वैसे ही भगवान की प्रतिमाओं को भी ठंड का असर होता है।
प्राचीन राधा दामोदर मंदिर के पुजारी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही भगवान को ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं और मौसम के अनुरूप भोग लगाया जाता है। वहीं, प्राचीन श्री कल्याण जी मंदिर के पुजारी बनवारी लाल के अनुसार कड़ाके की ठंड शुरू होते ही भगवान के लिए गर्म भोग, ऊनी कपड़े, शॉल, रजाई और हीटर की व्यवस्था की जाती है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार, रेखा गुप्ता सरकार 4 प्रमुख जल निकासी परियोजनाओं पर तेजी से करेगी काम
- Rajasthan Politics: बीजेपी के नेता ने किया सवाल… क्या अब डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं?
- Bastar News Update : खराब चावल से तीन जिलों की राशन व्यवस्था चरमराई… दलपत सागर बना स्वच्छता और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र… पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 56 गौवंश कराए मुक्त… स्वाइन फीवर से सूअर पालन पर संकट
- Cyber Crime: रिटायर्ड अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, बदमाशों ने ठगे 1 करोड़ 12 लाख, पुलिस जांच में जुटी
- CM योगी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर किया सचेत, कहा- हर साल हजारों लोगों की जा रही जान

