Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर सोने की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम विभाग ने साढ़े 3 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। बता दें कि कस्टम विभाग ने दुबई से जयपुर आए एक पैसेंजर से 5 किलो 829 ग्राम गोल्ड बरामद किया है।

कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी की सीकर का एक युवक दुबई से आने वाली फ्लाइट में सोने की बड़ी खेप लेकर आ रहा हैं। डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को रोककर उन्हें अलग-अलग ले जाकर पूछताछ करना शुरू किया। यात्रियों ने उनके पास किसी भी प्रकार का गोल्ड होने से इनकार किया।

कस्टम विभाग के अधिकारियों को चैंकिंग के दौरान एक यात्री के पास से मिक्सी मिली। बाहर से देखने पर मिक्सी फुल पैकिंग में थी। उसे बाहर निकाला गया तो उसका वजन औसत से अधिक निकला। जांच में मिक्सी में 5 किलो 829 ग्राम सोना ठोस फोम में मिला।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें