Rajasthan News: जयपुर. भजनलाल सरकार के पहले पूर्ण बजट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी सरकार ने मिशन 2030 के तहत राजस्थान को नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा था और इस सरकार से मिशन को ध्यान में रखकर काम करने की उम्मीद थी.

बजट का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं लगता. पिछले दस साल से केन्द्र का बजट जैसे नीरस और दिशाहीन होता है, वैसा ही भजनलाल सरकार का बजट दिशाहीन है. जनता की पेट्रोल-डीजल दामों में कमी की उम्मीदें पूरी नहीं हुई. रोडवेज एसी बसों का किराया दस पैसे प्रति किमी बढ़ाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी.

नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर बनाने की घोषणा कर वाहवाही लेने की कोशिश की है, जबकि हमारी सरकार में हर विधानसभा क्षेत्र को दस करोड़ रुपए सड़कों के लिए दिए जाते थे, जिसे आज पांच करोड़ कर दिया. ये दिखाता है कि सरकार काम में नहीं, बल्कि सिर्फ पैकेजिंग में भरोसा करती है. चिरंजीवी योजना में प्रदेश का हर परिवार कवर था और आयुष्मान योजना में आधी आबादी भी शामिल नहीं हो पाएगी. ओपीएस को लेकर भी सरकार ने कोई राय बजट में नहीं दी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें