Rajasthan News: जयपुर. अगला अगस्त का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए मौज भरा होगा. उनको 31 दिन में से 13 दिन की छुट्टियां मिलेगी. स्कूलों में यह छुट्टियां केवल आठ दिन ही रहेगी.

अगस्त महीने में चार अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त को रविवार और तीन अगस्त, दस अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त और 31 अगस्त को शनिवार की छुट्टी होने की वजह से सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अवकाश रहेगा.

अगस्त महीने में तीन बार ऐसे मौके पर आएंगे, जिनमें लगातार तीन दिन छुट्टियां रहेगी. नौ अगस्त शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस, दस अगस्त को शनिवार और 11 अगस्त को रविवार का अवकाश रहेगा. इसी प्रकार 17 अगस्त को शनिवार, 18 अगस्त को रविवार और 19 अगस्त को रक्षाबंधन, तथा 24 अगस्त को शनिवार, 25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी.

अगस्त महीने में बच्चों के स्कूलों में पूरे आठ दिनों की छुट्टियां रहेगी. स्कूलों में चार, नौ, 11, 15, 18, 19, 25 और 26 अगस्त को स्कूलों में अवकाश रहेगा. स्कूली बच्चों को 18 और 19 तथा 25 एवं 26 को लगातार दो दिन की छुट्टियां मिलेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें