Rajasthan News: विधि क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। डूंगरपुर में एक साल के अंदर राजकीय विधि महाविद्यालय बन कर तैयार हो जाएगा। आज राजकीय विधि महाविद्यालय डूंगरपुर का शिलान्यास राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव के मुख्य आतिथ्य एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने कहा कि एक साल में डूंगरपुर के गुमानपुरा ददोड़िया में विधि महाविद्यालय की इमाारत बनकर तैयार हो जाएगी। इससे क्षेत्र के छात्रों को विधि क्षेत्र में कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा, उन्हें विधि की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा। उन्होंने कहा कि कानून की पढ़ाई किए हुए व्यक्ति को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में राजकीय विधि महाविद्यालय खोलने की घोषणा करने पर डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।
2500 वर्गमीटर में बनेगी बिल्डिंग
गुमानपुरा ददोड़िया में राजकीय विधि महाविद्यालय के निर्माण पर लगभग साढे़ चार करोड़ रुपये की लागत आएगी। लगभग 2500 वर्गमीटर में महाविद्यालय भवन बनेगा। महाविद्यालय के लिए 12 बीघा जमीन आवंटित की गई है। इसमें आठ कक्षा कक्ष, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम, ऑफिस ब्लॉक में प्रिसिंपल चेम्बर के साथ ही अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रिंसिपल कैलाश तिवारी ने बताया कि पहले सत्र में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP TOP NEWS TODAY: रामकी कंपनी पंहुचा जहरीला कचरा, परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र आया सामने, नए साल में बजट की तैयारी का शेड्यूल तय, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘पूरा देश राष्ट्रीय शोक में और वह वियतनाम चले गए…’ CM साय ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बताया अपमान
- पंजाब सरकार का अहम फैसला : जेलों के लिए 22 जेबीटी शिक्षकों की हुई नियमित भर्ती
- भागलपुर में महिला स्वास्थ्य कर्मी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न के बाद पीड़िता की गला रेत कर हत्या, शव को अलग-अलग जगह पर गाड़ा
- CG NEWS : दुष्कर्म पीड़िता का होगा गर्भपात, हाईकोर्ट से मिली अनुमति