Rajasthan News: मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले एक अधिकारी कल्पेश चौधरी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधीनस्थ काम कर रहे अधिकारी कल्पेश चौधरी ने अपने आपको राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बताते हुए एक परिवार को धमकाया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं।
मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार बीते दिनों रात एक बजे एक परिवार के लोग कार में मालवीय नगर से मानसरोवर आ रहे थे। उसी दौरान रजतपथ पर स्कार्पियों में सवार कुछ लोग काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। फिर उन्होंने कार रोक कर परिवार के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने मानसरोवर थाने में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी कल्पेश चौधरी है। इतना ही नहीं वह कर भवन में जूनियर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर तैनात है।
पुलिस ने आरोपी कल्पेश चौधरी समेत दो और साथियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन
- अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
- महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान जारी : संगम में स्नान कर रहे भक्तों को फूलों से नहलाया, मेला क्षेत्र में 15 जिलों के डीएम तैनात