Rajasthan News: मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले एक अधिकारी कल्पेश चौधरी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधीनस्थ काम कर रहे अधिकारी कल्पेश चौधरी ने अपने आपको राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बताते हुए एक परिवार को धमकाया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं।
मानसरोवर थाना पुलिस के अनुसार बीते दिनों रात एक बजे एक परिवार के लोग कार में मालवीय नगर से मानसरोवर आ रहे थे। उसी दौरान रजतपथ पर स्कार्पियों में सवार कुछ लोग काफी देर तक उनका पीछा करते रहे। फिर उन्होंने कार रोक कर परिवार के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने मानसरोवर थाने में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी कल्पेश चौधरी है। इतना ही नहीं वह कर भवन में जूनियर कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर तैनात है।
पुलिस ने आरोपी कल्पेश चौधरी समेत दो और साथियों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
- अधिकारी बॉलीवुड स्टार नहीं: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, कहा- रोज फोटो छप रही, लेकिन काम में बरत रहे लापरवाही