![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आमजन को सस्ती तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस हेतु दीर्घकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। इनका विस्तृत अध्ययन कर योजना बनाई जाए।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/Rajasthan-News-31.jpg)
मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य में बिजली की मांग और आवश्यकता के बारे में विस्तृत कार्य-योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऊर्जा विभाग की ओर से आमजन को बिजली बचाने के बारे में जागरूक करने हेतु अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग करें तथा जनप्रतिनिधियों, विभागीय कर्मचारियों एवं आमजन से समय-समय पर फीडबैक लें।
सीएम ने विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली लाइनों में सुधार, नए ट्रांसफार्मर और जीएसएस स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्पनियां बिजली छीजत घटाने को प्राथमिकता देते हुए इसे न्यूनतम करने का लक्ष्य प्राप्त करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाए ताकि हमें कम मात्रा में बिजली खरीद करनी पड़े। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और कोल इंडिया को पर्याप्त कोयला आपूर्ति के लिए पत्र लिखकर समन्वय स्थापित किया जाए तथा अधिकारी सुनिश्चित करें कि राज्य को न्यूनतम मूल्य पर बिजली आपूर्ति हो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- EXIT POLL के आंकड़ों पर बिफरे संजय सिंह, AAP सांसद ने एग्जिट पोल कंपनियों को बताया स्पा और मसाज वाली कंपनी
- हाइवे पर भीषण हादसाः चलती गाड़ी में अचानक हुआ ब्लास्ट, बीच सड़क पलटी कार, एक ही परिवार के 7 लोग…
- राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रोजाना 16 घंटे खुला रहेगा राम दरबार, इन बातों का रखना होगा ध्यान
- दूसरी बार भी बेटी होने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक,कर ली दूसरी शादी, जानें पूरा मामला
- CG Breaking News : तेज रफ्तार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला, मौके पर हुई मौत