Rajasthan News: उदयपुर में रविवार को दौरे पर पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के विवादित बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, औरंगजेब कैसे कुशल प्रशासक हो सकता है, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी के शरीर के टुकड़े किए और मंदिरों को तोड़ा। राज्यपाल ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में बोलते समय सोच-समझकर शब्दों का चयन करना चाहिए।

शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली पर समीक्षा
राज्यपाल बागडे ने विश्वविद्यालय अतिथिगृह सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में परीक्षा व्यवस्था, परिणाम और दीक्षांत समारोह की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि हर शैक्षणिक सत्र के अंत में उसी वर्ष छात्रों को डिग्रियां दी जाएं, ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई या नौकरी में परेशानी न हो।
नई शिक्षा नीति और छात्रवृत्ति पर चर्चा
उन्होंने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन, छात्रों के नामांकन, जनजातीय विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों और विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति पर जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों को शोध और नवाचार के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
नेक मूल्यांकन और ग्रामीण शिक्षा पर बल
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को NAAC की ए ग्रेड मिलने पर संतोष जताया और कहा कि संबद्ध कॉलेजों की नेक विजिट नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने गोद लिए गए गांवों की प्रगति पर भी जानकारी ली और कहा कि विश्वविद्यालय को ग्रामीण बच्चों में जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। बागडे ने कहा कि जब प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी, तभी उच्च शिक्षा में वास्तविक सुधार दिखेगा।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में कल से नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप : 115 प्रोफेशनल राइडर्स लेंगे हिस्सा, 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी करेंगे प्रदर्शन
- Bihar Weather Report: बिहार में ठंड की आहट, सुबह-शाम सिहरन और दिन में गुनगुनी धूप, जानें कब शुरू होगी कड़ाके वाली ठंडी?
- पंजाब : सीबीआई ने की पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- मध्यप्रदेश में हिमालय की बर्फबारी का असर, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का; राजगढ़ सबसे ठंडा, इंदौर में 10 साल की पांचवीं सबसे सर्द रात
- ‘आखिरकार इस दुष्ट महिला से मुक्ति मिल गई…’, डोनाल्ड ट्रंप ने किस राजनेता के संन्यास पर कही ये बात?
