Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अभी तक पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर या अन्य किसी देनदारी के लिए एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया है। डोटासरा ने कहा कि न तो भविष्य में कोई स्वीकृति दी जा रही है और न ही कोई टेंडर जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार अधिकारियों को औपचारिकताओं में उलझाकर काम टाल रही है, न कोई चुनाव होने हैं और न ही कोई ठोस योजना बन रही है।

डोटासरा ने चेतावनी दी कि दिसंबर तक स्थिति इतनी खराब हो जाएगी कि सरकार कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पाएगी। उन्होंने कहा, “न तो सरकार के पास प्रबंधन की कोई स्पष्ट नीति है और न ही राजस्व का कोई स्रोत। ऐसा लगता है कि सरकार को सलाह देने वाले लोग राजस्थान और यहां की जनता की समस्याओं से पूरी तरह अनजान हैं।”

कांग्रेस नेता ने झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने की घटना को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन उपयोगी भवनों की मरम्मत के लिए राहत कोष से फंड जारी करना चाहिए। डोटासरा ने बताया कि स्कूल भवनों का निर्माण एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन उनका समय पर रखरखाव और मरम्मत भी उतना ही जरूरी है।

डोटासरा ने सवाल उठाया कि जब झालावाड़ में स्कूल भवन गिरा, तब मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल राहत कोष से पीड़ितों के लिए सहायता राशि जारी करनी चाहिए थी ताकि उन्हें संबल मिल सके। डोटासरा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस सरकार के समय बने भवनों की जांच की बात कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वे भवन ठेकेदार की गारंटी और सुरक्षा राशि के तहत बनाए गए थे।

कांग्रेस नेता ने सरकार की नीयत और नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार न तो विकास कार्यों को गति दे रही है और न ही जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो प्रदेश की जनता को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ें ये खबरें