Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ से विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ‘ख’ के सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए कहा कि उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू माना जाए।

संवैधानिक पदों पर पक्षपात लोकतंत्र के लिए घातक
डोटासरा ने अपने बयान में कहा, “प्रजातंत्र में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च होती है, लेकिन जब निर्णय उस गरिमा के विपरीत और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों, तो यह लोकतंत्र के लिए घातक सिद्ध होते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर यानी विधानसभा में निष्पक्षता पर सवाल उठें, तो चुप रहना जनादेश का अपमान है।
विधानसभा अध्यक्ष के निर्णयों पर गंभीर सवाल
डोटासरा ने सीधे तौर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के हालिया फैसलों पर निशाना साधते हुए उन्हें संविधान की आत्मा के खिलाफ और पूर्णतः पक्षपातपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली ऐसी छवि बना रही है मानो वह दबाव में काम कर रहे हों, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की भावना के अनुरूप नहीं है।
नरेंद्र बुड़ानिया को हटाना बताया दुर्भाग्यपूर्ण
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुड़ानिया, जिन्हें हाल ही में विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्हें महज 15 दिनों में ही हटा दिया गया। डोटासरा ने सवाल उठाया कि जब आमतौर पर ऐसी समितियों के अध्यक्षों का कार्यकाल कम से कम एक वर्ष होता है, तो इतनी जल्दी हटाना आखिर किस दबाव का परिणाम है?
कंवरलाल मीणा की सदस्यता पर उठाया सवाल
डोटासरा ने बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट से 3 साल की सजा मिली है, और नियमों के अनुसार 2 साल से ज्यादा सजा मिलने पर जनप्रतिनिधि की सदस्यता स्वत: समाप्त मानी जाती है। बावजूद इसके, विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता खत्म नहीं की, जबकि विपक्ष ने उन्हें इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। इसे उन्होंने संविधान और अदालत की अवहेलना बताया।
डोटासरा ने अंत में विधानसभा अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि उन्हें संविधान की शपथ का पालन करते हुए निष्पक्ष और न्यायोचित फैसले लेने चाहिए, जिससे आमजन और जनप्रतिनिधियों का आसन (स्पीकर पद) पर विश्वास कायम रह सके।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

