Rajasthan News: आमजन को महंगाई के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप में जनता का उत्साह बरकरार है। रजिस्ट्रेशन के मामले में जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति ने एक बार फिर खुद को अव्वल साबित किया है। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गोविन्दगढ़ महंगाई राहत कैंपों में 3 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बन गई है। उल्लेखनीय है कि एक लाख एवं 2 लाख गारंटी कार्ड जारी करने का आंकड़ा भी गोविन्दगढ़ पंचायत समिति ने ही पार किया था।
अब तक 52 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड हुए वितरित
कलक्टर ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तक 13 लाख 93 हजार 817 परिवारों को 52 लाख 22 हजार 506 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 37 हजार 752, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 7 हजार 381, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 7 हजार 381, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 82 हजार 98, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 53 हजार 466 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 29 हजार 530, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 68 हजार 479, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 82 हजार 130, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 27 हजार 191, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 27 हजार 98 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
मंगलवार को वितरित किये गए 35 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 35 हजार 352 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 4 हजार 26, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 हजार 759, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 हजार 759 मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 491, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 हजार लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 हजार 527, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 863, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 हजार 170, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 905, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 52 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओवरटेक के चक्कर में हादसा, VIDEO: सड़क पर लहराते हुए दौड़ रही थी पिकअप, अनियंत्रित होकर पलटी, उछलकर दूर गिरे मजदूर, 30 घायल
- UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अफसरों का किया गया ट्रांसफर, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ? देखें लिस्ट
- CG Weather News : प्रदेश में कड़ाके की ठंड से जल्द मिलेगी हल्की राहत, 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान, 9.4 डिग्री के साथ अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा…
- Bihar News: राजपुर में पुलिस पर हमला, छोटू चौधरी गिरफ्तार
- V Narayan: वी नारायणन बने ISRO के नये चेयरमैन, एस सोमनाथ की लेंगे जगह, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के हैं एक्सपर्ट