Rajasthan News: जयपुर. राज्य में जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के माध्यम से ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं का प्रभावी निराकरण किया जा रहा है.

इसी क्रम में आगामी सितम्बर माह के प्रथम गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविरों का आयोजन प्रथम शुक्रवार 8 सितम्बर को किया जाएगा. उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन द्वितीय गुरूवार 14 सितम्बर को तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन 21 सितम्बर को किया जाएगा.

जन अभियोग निराकरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि आमजन की परिवेदनाओं के प्रभावी निराकरण के लिए राज्य के समस्त जिलों में मई, 2022 से यह त्रिस्तरीय जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने सभी जिला कलक्टरों को शिविरों के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त परिवेदनाओं को तीन दिवस के भीतर सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित हो तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठकों का पूर्व की भांति आयोजन किया जाए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें