Rajasthan News: पर्यटन विभाग द्वारा एतिहासिक आमेर फोर्ट में गुरुवार शाम एक ऎसा शामियाना सजा, जिसमें राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति, शौर्य और भावों का एक साथ मिलन हो उठा। विभाग द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विभन्न देशों से आए प्रतिनिधियों का पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े और लोक नृत्य पेश कर भव्य स्वागत किया गया।
मेहमानों के लिए आमेर महल के गणेश पोल पर ‘गाला इवनिंग’ और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ‘बेस्ट ऑफ राजस्थान फ्यूजन विद कंटेंपरेरी’, लोक नृत्य और कथ्थक का मिश्रण देखने को मिला।
प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में मंच पर एक साथ 100 से अधिक कलाकारों ने सांस्कृतिक कला और विरासत को पेश किया। राजस्थान के सिरमौर कालबेलिया नृत्य से लेकर रंग-रंगीले सुरों में सजे घूमर, चरी, गैर, कथ्थक, कच्ची घोड़ी, भवाई नृत्य, ढोल नगाड़े और अग्नि नृत्य ने सभी आगंतुकों का दिल जीता। करीब 30 मिनट की प्रस्तुति में राजस्थानी गीत संगीत की झंकार ने बहुरंगी संस्कृति की छटा बिखेरी। वहीं, सिर पर चरी लिए ‘ मोरिया आछो बोलो री ढलती रात में‘ और ‘दमा दम मस्त कलंदर’ ने भी जमकर तालियां बटोरी।
एक से बढ़कर एक अद्भुत और अविस्मरणीय प्रस्तुतियों में संस्कृति की जीवंतता एक माला बनकर मंच पर उतरी। कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ लाइट्स के फ्यूजन में शौर्य, साहस के साथ कई भाव नजर आयें। हर प्रस्तुति के जरिए राजस्थान के पर्यटन की झलक भी दिखाई दी।
कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, जी-20 समूह के प्रतिनिधियों सहित जनप्रतिनिधि और पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PM मोदी से मिले विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मां बमलेश्वरी का छायाचित्र भेंटकर छत्तीसगढ़ आने दिया न्योता
- Bihar News: मशाल प्रतियोगिता की नई तिथि जल्द होगी घोषित, पंजीकरण कार्य जारी
- पॉवर सेंटर : 72 करोड़ की गिनती… जांच की आंच… जी का जंजाल… सम्मानजनक बोझ… बहाली जल्द !… राष्ट्रीय महोत्सव… लांग डिस्टेंस इश्क… – आशीष तिवारी
- Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
- IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?