Rajasthan News: जयपुर के सिटी पैलेस में शुक्रवार को राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) 2025 का रंगारंग आगाज हुआ। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR) और पर्यटन विभाग के संयुक्त आयोजन में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम नजर आया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर सबसे प्रमुख गंतव्य बनाना है।

पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि सरकार का सपना है कि राजस्थान दुनिया का नंबर वन पर्यटन स्थल बने। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक विशेष मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके। दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और मेहमाननवाजी ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है, और हर पर्यटक का अनुभव यादगार होना चाहिए।
बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो से नए अवसर
13 और 14 सितंबर को होने वाली बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो के जरिए पर्यटन कारोबार को नई ऊंचाइयां देने की तैयारी है। इसमें खरीदारों और विक्रेताओं के बीच चर्चाएं होंगी, जो उद्योग के लिए नए अवसर और मजबूत आधार तैयार करेंगी। एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि यह आयोजन परंपरा और आधुनिकता के मेल से पर्यटन को नई दिशा देगा।
पर्यटन क्षेत्र के योगदानकर्ताओं का सम्मान
समारोह में पर्यटन क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया गया।
- अजीत कुमार बंसल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
- आईएएस निरंजन आर्य को टूरिज्म एंड एडमिनिस्ट्रेशन अवॉर्ड
- आईएएस गायत्री राठौड़ को विमन एंपावरमेंट इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म अवॉर्ड
- सामोद होटल्स को लिगेसी ऑफ हेरिटेज एंड टूरिज्म अवॉर्ड
- राजीव मेहरा को हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड से नवाजा गया।
पर्यटन विभाग की नई दृष्टि
पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने कहा कि RDTM 2025 केवल एक आयोजन नहीं बल्कि राजस्थान की नई पर्यटन सोच का प्रतीक है। यह मंच नए विचारों और संभावनाओं को सामने लाएगा और राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त बनाएगा।
विदेशी और घरेलू पर्यटकों पर फोकस
सरकार का जोर केवल विदेशी पर्यटकों पर नहीं बल्कि घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने पर भी है। दीया कुमारी ने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ उनकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- CG News: रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में महिला को आई प्रसव पीड़ा, जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य
- अगस्त में गोल्ड ETFs में बंपर निवेश, सोना बना निवेशकों का नया भरोसेमंद ठिकाना
- Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
- 17 सितंबर को खुलेगा ये धांसू IPO? GMP ने पहले ही मचाई हलचल, क्या प्राइस बैंड देगा दमदार रिटर्न?
- CG News : नग्न पार्टी की अनुमति पर कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ पोस्ट, मंत्री जायसवाल ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस हर चीज में करती है राजनीति