Rajasthan News: प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) की बैठक राज्य के प्रमुख बैंकों के स्टेट हैड के साथ आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव द्वारा बैंक अधिकारियों को इस योजना के प्रति संवेदनशील रहते हुए योजना के लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य खाद्य से सम्बन्धित योजना में अनुदान प्रदान कर इकाईयों को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि आटा मील, दाल मील, प्रोसेसिंग यूनिट, ग्रेडिंग क्लिनिंग यूनिट, आचार व पापड़ के उद्योग, दूध व खाद्य पदार्थो से सम्बन्धित इकाईयों के लिए इस योजना में अनुदान दिया जा रहा है।
प्रमुख शासन सचिव ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों द्वारा छोटे व मंझले खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को अधिक से अधिक किस प्रकार लाभान्वित करवाया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में नई व पुरानी खाद्य इकाईयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा हैं तथा इस योजना के तहत विभिन्न बैंको की ओर से खाद्य इकाई लगाने पर 90 प्रतिशत तक की ऋण सहायता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं आवेदकों की सहायता हेतु हैल्पलाईन नम्बर 9829026990 कार्यरत है। योजना में आवेदनों की संख्या बढ़ाने की दृष्टि से रोलिंग प्रक्रिया के द्वारा अधिक से अधिक डिस्टिक रिसोर्स पर्सन सूचीबद्ध किये जा रहे हैं। सामान्य प्रक्रिया के तहत डिस्टिक रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन पत्र पी.एम.एफ.एम.ई. राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: रिलायंस मार्ट के सामने दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियां मौके पर
- महबूब, मोहब्बत और ब्लैकमेलिंग का डर्टी गेमः आशिक के साथ पहले रंगीन की रातें, फिर VIDEO और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे करीब 13 लाख, घिनौने कांड में पति और भाई का भी हाथ
- वन विभाग का तानाशाही रवैया: मेहनत के पैसे के लिए दर-दर भटक रहे मजदूर, खाने के पड़े लाले, जानें पूरा मामला
- 1 कमरा, 5 लाश, खून छीटे और खौफनाक मंजरः पति, पत्नी और 3 बच्चों का कत्ल, किसी की बोरे में तो किसी की बेड के अंदर मिली लाश
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, तय करेंगे महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के टिकट, देखें लिस्ट …