Rajasthan News: राजस्थान के बिजयनगर (ब्यावर) में नाबालिग लड़कियों से रेप और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले ने पूरे प्रदेश में उबाल ला दिया है। इस कांड के विरोध में जहां अजमेर और ब्यावर में विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं अब भीलवाड़ा में भी जनता सड़कों पर उतर आई है। लोगों ने दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
ब्यावर और भीलवाड़ा में बंद, सड़कों पर प्रदर्शन
घटना के विरोध में रविवार को ब्यावर में हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकालकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा।

इस प्रदर्शन के बाद सोमवार को ब्यावर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। श्रद्धानंद बाजार, पाली बाजार, महावीर बाजार, अग्रसेन बाजार, सूरजपोल गेट, चांगगेट, कॉलेज रोड समेत पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा। सर्व समाज ने चेतावनी दी कि जब तक पीड़िताओं को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
भीलवाड़ा में भी इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुलाबपुरा में सोमवार को बाजार पूरी तरह बंद रहा और हजारों लोगों ने विरोध रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिजयनगर कांड में गुलाबपुरा के भी कुछ लोग शामिल हैं, जिनकी गहन जांच होनी चाहिए।
गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
पुलिस ने इस कांड के मास्टरमाइंड, पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िताओं ने खुलासा किया कि हकीम और उसके साथियों ने नाबालिग लड़कियों को जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर में भी करीब 200-250 बच्चे लापता हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। उन्होंने पहाड़ी इलाकों और अवैध रेस्टोरेंट्स पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं और जरूरत पड़ने पर छापेमारी का आदेश भी दिया है।
जनता में आक्रोश, न्याय की मांग तेज
राज्यभर में इस मामले को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बिजयनगर से लेकर भीलवाड़ा और अजमेर तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सर्व समाज ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पीड़िताओं को न्याय नहीं मिलेगा और दोषियों को कठोरतम सजा नहीं दी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई