Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में मौसम के दो अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं. एक तरफ पश्चिमी राजस्थान में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ दक्षिणी राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है.
परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) के असर से ये बदलाव देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि उदयपुर के बंबोरा के निकटवर्ती गांवों में ओलावृष्टि हुई. अचानक आई बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी फसलें भीग गई. इसी प्रकार बांसवाड़ा में मेघगर्जन और बिजली कडकड़ाने के साथ शहर में ओले गिरे और जमकर बारिश हुई. जिले में दस से पंद्रह किलोमीटर तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. राजधानी जयपुर में शाम को अचानक मौसम बदला. कई इलाकों में बारिश हुई.
हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रहेगी
पश्चिमी विक्षोभ (Pashchimee Vikshobh) के कारण 13-14 अप्रेल को भी यलो व ऑरेंज अलर्ट है. अगले दो दिन विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ के साथ बारिश होगी. इस दौरान हवा रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. कुछ जिलों में ओलावृष्टि (hailstorm) की भी संभावना है. बादल व बारिश से पारा में में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 15 अप्रेल तक आंधी-बारिश की संभावना जताई है. वहीं 12 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली और सिरोही में 30-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है.
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं