
Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में मौसम के दो अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं. एक तरफ पश्चिमी राजस्थान में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है तो दूसरी तरफ दक्षिणी राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है.

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) के असर से ये बदलाव देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि उदयपुर के बंबोरा के निकटवर्ती गांवों में ओलावृष्टि हुई. अचानक आई बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी फसलें भीग गई. इसी प्रकार बांसवाड़ा में मेघगर्जन और बिजली कडकड़ाने के साथ शहर में ओले गिरे और जमकर बारिश हुई. जिले में दस से पंद्रह किलोमीटर तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. राजधानी जयपुर में शाम को अचानक मौसम बदला. कई इलाकों में बारिश हुई.
हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रहेगी
पश्चिमी विक्षोभ (Pashchimee Vikshobh) के कारण 13-14 अप्रेल को भी यलो व ऑरेंज अलर्ट है. अगले दो दिन विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़ के साथ बारिश होगी. इस दौरान हवा रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. कुछ जिलों में ओलावृष्टि (hailstorm) की भी संभावना है. बादल व बारिश से पारा में में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 15 अप्रेल तक आंधी-बारिश की संभावना जताई है. वहीं 12 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली और सिरोही में 30-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है.
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश