Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने 24 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ये मुलाकात संसद भवन स्थित मंत्री के कार्यालय में हुई, जहां किसानों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

MSP पर कानून बनाने की ज़ोरदार मांग
सांसद बेनीवाल ने मुलाकात के दौरान सबसे पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी उपज बिना किसी शर्त के MSP पर खरीदी जाए, इसके लिए मौजूदा नियमों से “राइडर” यानी शर्तें हटाई जाएं। साथ ही नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के बढ़ते व्यापार पर भी गंभीर चिंता जताई और इसके खिलाफ सख्त कानून लाने की बात कही।
DAP-यूरिया की कमी का स्थायी हल जरूरी
राजस्थान में हर साल डीएपी और यूरिया की भारी किल्लत का मुद्दा उठाते हुए बेनीवाल ने कहा कि यह समस्या किसानों के लिए स्थायी सिरदर्द बन चुकी है। इसके समाधान के लिए कृषि मंत्रालय को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के साथ बेहतर समन्वय कर ठोस योजना बनानी चाहिए।
ग्रामीण सड़कों और ढाणियों को जोड़ने की अपील
नागौर और डीडवाना-कुचामन जिलों की कई ढाणियां आज भी डामर सड़कों से वंचित हैं। बेनीवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन इलाकों को जोड़ने की मांग रखी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और विकास को गति मिल सके।
नागौर में हो केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना
बेनीवाल ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जिस केंद्रीय शुष्क विश्वविद्यालय की घोषणा की थी, वह अभी तक ज़मीनी स्तर पर शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय की स्थापना नागौर में करने की मांग की। इसके साथ ही मूंग की फसल को लेकर नागौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोध केंद्र स्थापित करने की बात भी रखी।
रेल मंत्री से मिलकर जताया शोक
इससे पहले बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की और उनके पिता दाऊ लाल वैष्णव के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। संसद भवन में हुई इस मुलाकात में उन्होंने मंत्री को ढांढस भी बंधाया।
पढ़ें ये खबरें
- Raipur News : गणेश विसर्जन के दौरान टूटा क्रेन का पट्टा, प्रतिमा खंडित होने से आक्रोशित युवकों ने चालक को जमकर पीटा, VIDEO VIRAL
- फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर विवाद: हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता-निर्देशक को पक्षकार बनाने की दी अनुमति, जानिए क्या है मामला
- CG Big Breaking News: 500 करोड़ का टर्नओवर करने वाले व्यापारी की 11,00,00,000 की ज्वेलरी टीआई ने पकड़ी… खर्चा-पानी लेकर छोड़ने का आरोप, SP ने तत्काल की कार्रवाई
- IND vs UAE Playing 11 : गिल बाहर, संजू अदंर, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव …
- बाबा मंसूर शाह औलिया के उर्स में केंद्रीय मंत्री: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेका माथा, निभाई 300 साल पुरानी राजपरिवार की शाही परंपरा