Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने 24 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ये मुलाकात संसद भवन स्थित मंत्री के कार्यालय में हुई, जहां किसानों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

MSP पर कानून बनाने की ज़ोरदार मांग
सांसद बेनीवाल ने मुलाकात के दौरान सबसे पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी उपज बिना किसी शर्त के MSP पर खरीदी जाए, इसके लिए मौजूदा नियमों से “राइडर” यानी शर्तें हटाई जाएं। साथ ही नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के बढ़ते व्यापार पर भी गंभीर चिंता जताई और इसके खिलाफ सख्त कानून लाने की बात कही।
DAP-यूरिया की कमी का स्थायी हल जरूरी
राजस्थान में हर साल डीएपी और यूरिया की भारी किल्लत का मुद्दा उठाते हुए बेनीवाल ने कहा कि यह समस्या किसानों के लिए स्थायी सिरदर्द बन चुकी है। इसके समाधान के लिए कृषि मंत्रालय को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के साथ बेहतर समन्वय कर ठोस योजना बनानी चाहिए।
ग्रामीण सड़कों और ढाणियों को जोड़ने की अपील
नागौर और डीडवाना-कुचामन जिलों की कई ढाणियां आज भी डामर सड़कों से वंचित हैं। बेनीवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन इलाकों को जोड़ने की मांग रखी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और विकास को गति मिल सके।
नागौर में हो केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना
बेनीवाल ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जिस केंद्रीय शुष्क विश्वविद्यालय की घोषणा की थी, वह अभी तक ज़मीनी स्तर पर शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय की स्थापना नागौर में करने की मांग की। इसके साथ ही मूंग की फसल को लेकर नागौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोध केंद्र स्थापित करने की बात भी रखी।
रेल मंत्री से मिलकर जताया शोक
इससे पहले बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की और उनके पिता दाऊ लाल वैष्णव के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। संसद भवन में हुई इस मुलाकात में उन्होंने मंत्री को ढांढस भी बंधाया।
पढ़ें ये खबरें
- 26 जुलाई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का रजत चंद्र, आभूषण, पुष्प और तिलक अर्पित कर दिव्य श्रृंगार
- 26 July Horoscope : इस राशि के जातकों के लिए निवेश करने के लिए अच्छा है दिन, होगा धन का लाभ, जानिए अपना राशिफल…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- IND vs ENG Test Series : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने हासिल की 186 रन की बढ़त
- ‘आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर लिए जा रहे पैसे’, मंत्री नागर सिंह चौहान ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने कही ये बात