Rajasthan News: राजस्थान की एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, जब हरियाणा के एक गैंग की भूमिका सामने आई है। पहले तक पेपर लीक में ज्यादातर ट्रेनी एसआई ने जगदीश विश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, यूनिक भांबू, और शेर सिंह मीणा से पेपर लिया था। लेकिन हाल ही में गिरफ्तार हुए चार ट्रेनी एसआई ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सुरजीत, नीरज, मोनिका, और रेणु ने हरियाणा की गैंग से 40 लाख रुपये में पेपर खरीदा था, जो अब तक का सबसे महंगा पेपर लीक का मामला बताया जा रहा है।

हरियाणा गैंग की जांच में जुटी एसओजी
एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) अब हरियाणा गैंग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इन चारों ट्रेनी एसआई को परीक्षा से पहले ही पेपर मिल गया था, जिससे वे तैयारी कर परीक्षा में अच्छे अंक लाने में कामयाब हुए। सुरजीत ने इस परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी, जबकि नीरज ने 88वीं, मोनिका ने 69वीं, और रेणु ने 114वीं रैंक पाई थी।
कोर्ट में हुई जोरदार बहस
गुरुवार को कोर्ट में इस मामले को लेकर तीखी बहस हुई। नीरज के वकील स्वदीप सिंह होरा ने कोर्ट में दलील दी कि नीरज की गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि उसे “ग्राउंड ऑफ अरेस्ट” और “रीजन ऑफ अरेस्ट” लिखित में नहीं बताए गए। एसओजी की ओर से एपीपी सागर तिवाड़ी ने जवाब में कहा कि सभी आरोपियों को ये जानकारी लिखित में दी गई है, और उनकी रिमांड इसलिए जरूरी है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके। कोर्ट में करीब 5 घंटे की सुनवाई के बाद ट्रेनी एसआई को 17 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया गया।
क्या रद्द होगी भर्ती?
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति ने भी कल एक बैठक की। बैठक में कई विकल्पों पर चर्चा हुई, जिसमें दुबारा परीक्षा आयोजित करने, परीक्षा रद्द करने, गिरफ्तार ट्रेनी एसआई को बर्खास्त करने, और मामले की जांच जारी रखते हुए कार्रवाई करने के सुझाव दिए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस पर अंतिम निर्णय 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें भी
- 11 November Horoscope : इस राशि के जातकों का भाग्य देगा साथ, इन्हें मिलेगा मेहनत का फल …
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी और CM नीतीश ने बढ़ाया मतदाताओं का हौसला, दोबारा रिकॉर्ड बनाने की अपील
- 11 November Ka Panchang : मंगलवार को रहेगा पुष्य और आश्लेषा नक्षत्र का संयोग, जानिए शुभ और अशुभ काल …
- 11 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का रजत चंद्र, चंदन अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

