Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल सेवाओं को भी प्रभावित किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रूट पर दो प्रमुख ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है। जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12956) अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बजाय आज शाम 6 बजे रवाना होगी। वहीं, उदयपुर सिटी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19609) दोपहर 1:45 बजे की बजाय 3:30 बजे उदयपुर से प्रस्थान करेगी।

स्पेशल ट्रेनें डायवर्ट
हिसार से तिरुपति जाने वाली स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 04717), जो 23 अगस्त को हिसार से रवाना हुई थी, अब जयपुर-चंदेरिया-कोटा मार्ग से संचालित होगी। इसी तरह, दौंड-अजमेर स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09626), जो 22 अगस्त को दौंड से रवाना हुई थी, को कोटा-चंदेरिया-अजमेर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। कोटा से श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी (संख्या 22981) भी अब कोटा-चंदेरिया-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेगी।
जयपुर में बारिश से हाहाकार
राजधानी जयपुर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर 89 मिमी बारिश दर्ज की गई। खराब ड्रेनेज सिस्टम और टूटी सड़कों के कारण जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों पर गड्ढों और पानी के भराव से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जल निकासी और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटा है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री अशोक चौधरी की असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पर विवाद खत्म, BSSC ने शिक्षा विभाग को सौंपा डोजियर, जांच में नाम को लेकर स्थिति साफ
- जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, इलाके में हाई अलर्ट
- माघ मेला परिक्षेत्र में फिर लगी आग, रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा, टेंट जलकर हुए खाक, एक शख्स बुरी तरह झुलसा
- E-commerce कंपनियों पर CCPA की सख्ती: अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 8 कंपनियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, ₹44 लाख का लगा जुर्माना
- 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट के मामले में बड़ा खुलासा, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में सामने आया मास्टर माइंड का नाम


