Rajasthan News: राजस्थान इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है. मानसून ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. खासकर अजमेर में हालात चिंताजनक हो गए जब दरगाह शरीफ की ज़ियारत करने आया एक जायरीन पानी के तेज बहाव में बह गया हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कहां-कहां बरसी सबसे ज़्यादा बारिश?
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोटा के सांगोद में सबसे ज्यादा 166 मिमी बारिश हुई. प्रतापगढ़ में 148 मिमी, धौलपुर (सरमथुरा) में 140 मिमी, बूंदी (नैनवां) और जोधपुर (बालेसर) में 98 मिमी, पाली (देसूरी) में 96 मिमी, और अजमेर (मांगलियावास) में 89 मिमी बारिश दर्ज हुई.
इनके अलावा कई जिलों में 50-75 मिमी के बीच बारिश हुई, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर और धौलपुर जैसे ज़िलों में हालात सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
तापमान में गिरावट
बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
उदाहरण के तौर पर:
- सिरोही में न्यूनतम तापमान 21°C रहा.
- अजमेर 24.3°C,
- जयपुर 26°C,
- जैसलमेर 28°C,
- जालौर, डूंगरपुर, सीकर समेत कई जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा.
आने वाले दिन क्या कह रहे हैं?
मौसम विभाग ने साफ किया है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पास बना लो-प्रेशर सिस्टम अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा. इसका असर कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग में देखने को मिलेगा, जहां कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में भी भारी बारिश की चेतावनी है.
20 जुलाई से राहत की उम्मीद
राजस्थान में इस समय सामान्य से 116% ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. तब तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद MP सीएम डॉ मोहन ने ली बैठक: कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने दिए ये अहम निर्देश
- Investor Connect : छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात कर दिया प्रस्ताव, गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी निवेश की जताई इच्छा
- जीतन राम मांझी ने डाला वोट, बताया – NDA को मिलेगी 80 से ज्यादा सीटें, महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक
- Bihar Voting LIVE: मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार; बेतिया में पैसे लेते राजद समर्थक गिरफ्तार, पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
