Rajasthan News: राजस्थान इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है. मानसून ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. खासकर अजमेर में हालात चिंताजनक हो गए जब दरगाह शरीफ की ज़ियारत करने आया एक जायरीन पानी के तेज बहाव में बह गया हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कहां-कहां बरसी सबसे ज़्यादा बारिश?
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोटा के सांगोद में सबसे ज्यादा 166 मिमी बारिश हुई. प्रतापगढ़ में 148 मिमी, धौलपुर (सरमथुरा) में 140 मिमी, बूंदी (नैनवां) और जोधपुर (बालेसर) में 98 मिमी, पाली (देसूरी) में 96 मिमी, और अजमेर (मांगलियावास) में 89 मिमी बारिश दर्ज हुई.
इनके अलावा कई जिलों में 50-75 मिमी के बीच बारिश हुई, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर और धौलपुर जैसे ज़िलों में हालात सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
तापमान में गिरावट
बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
उदाहरण के तौर पर:
- सिरोही में न्यूनतम तापमान 21°C रहा.
- अजमेर 24.3°C,
- जयपुर 26°C,
- जैसलमेर 28°C,
- जालौर, डूंगरपुर, सीकर समेत कई जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा.
आने वाले दिन क्या कह रहे हैं?
मौसम विभाग ने साफ किया है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पास बना लो-प्रेशर सिस्टम अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा. इसका असर कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग में देखने को मिलेगा, जहां कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में भी भारी बारिश की चेतावनी है.
20 जुलाई से राहत की उम्मीद
राजस्थान में इस समय सामान्य से 116% ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. तब तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025: भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, सिर्फ 27 गेंद में टी-20 मैच खत्म
- CG News : दहेज हत्या मामले में सास-ससुर बरी, हाईकोर्ट ने आरोप साबित नहीं होने पर निरस्त किया ट्रायल कोर्ट का आदेश
- W W W W: 1 साल बाद टीम लौटते ही छा गया ये स्टार, कातिलाना गेंदबाजी से तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
- आदिवासी सरपंच के साथ मारपीट: पंचायत में दबंगों ने सरकारी कर्मचारियों के सामने की पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
- सीओ पर फूटा नीतीश के मंत्री का गुस्सा, बोले- कुंडली खंगाल देंगे, जानें किस बात से हो गए ने नेता जी नाराज