Rajasthan News: राजस्थान में इस बार मानसून राहत के बजाय आफत लेकर आया है। बीते 24 घंटों में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और अजमेर समेत कई जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई क्षेत्रों में 5 से 13 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 12.5 इंच, रायपुर (ब्यावर) में 9.6 इंच, हमीरगढ़ में 9 इंच और भीलवाड़ा में 8.2 इंच बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले 3-4 दिनों तक भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश की संभावना जताई है।
31 बांध ओवरफ्लो, 15 बांधों के गेट खोले
राज्य के कुल 692 बांधों में से 31 ओवरफ्लो हो चुके हैं। 15 प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। इनमें राणा प्रताप सागर बांध के 2, जवाहर सागर बांध के 5 और कोटा बैराज के 8 गेट खोले गए। चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र के 6 छोटे बांध भी पूरी तरह भर चुके हैं।
त्रिवेणी नदी में उफान, बीसलपुर में बढ़ी आवक
भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी 8 मीटर के गेज से बह रही है। बीसलपुर बांध में भी जल आवक शुरू हो गई है, जिससे जल संकट से राहत की उम्मीद जगी है।
कोटा के मोड़क में बाढ़ जैसे हालात
कोटा जिले के मोड़क कस्बे में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। कई घरों, स्कूलों और अस्पतालों में पानी घुस गया है। कोटा बैराज के कुल 19 में से 8 गेट खोलने पड़े हैं।
अजमेर दरगाह परिसर की दीवार गिरी, वाहन बहे
तेज बारिश के दौरान अजमेर में दरगाह परिसर में एक पुराने हजरे की पत्थर की छत और दीवार गिर गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शहर की कचहरी रोड पर पानी में वाहन फंस गए और कुछ बहने की खबरें भी सामने आई हैं।
रेलवे अंडरपास में डूबा युवक, बचाव में जुटे लोग
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में रेलवे अंडरपास जलमग्न हो गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि एक युवक असंतुलित होकर ट्रैक से अंडरपास में गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बाहर निकाला।
रेलवे स्टेशन तक पहुंचा नाले का पानी
अजमेर के मदार गेट क्षेत्र में नाले का पानी रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। टिकट विंडो तक पानी भरने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फिसलन और गंदगी से यात्रियों का स्वागत हुआ। यह स्थिति स्मार्ट सिटी अजमेर की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है।
बेगू बाजार में ब्राह्मणी नदी का पानी, थाने में जलभराव
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में ब्राह्मणी नदी उफान पर है। नदी का पानी बेगू बाजार और थाना परिसर तक पहुंच गया है। थाने की चारदीवारी के अंदर तक पानी भर गया है, जिससे पुलिसकर्मियों और आम लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब्त किए गए दोपहिया वाहन भी पानी में डूब गए हैं।
स्थिति पर नजर, प्रशासन सतर्क
प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। जल निकासी, बांधों के गेट और नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल कुछ इलाकों में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ी है, जिससे थोड़ी राहत की उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- कानून नाम की चीज है या नहीं! श्मशान घाट में BJP के पूर्व सांसद-विधायक के बेटे की लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर
- पेट्रोल डलवा कर भागने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थेः कार सहित गिरफ्तार, पंप के CCTV में कैद हुई थी वारदात
- पहलगाम हमला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण पर पप्पू यादव की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं
- Blockchain “Anannta” ने पास किया Testnet का परीक्षण, जानिए क्या होता है ब्लॉकचेन …
- MP में सहायक प्राध्यापकों के 7498 पद खाली: कैलारस कॉलेज में 14 में से 13 पद रिक्त, विधानसभा में खुली सरकारी महाविद्यालयों की पोल