Rajasthan News: सीकर जिले के नेछवा थाना के नजदीक तुनवा स्टैंड पर आज सुबह दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 15 लोग घायल हो चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बिदासर से सालासर दर्शन कर खाटूश्याम की ओर जा रहे थे। वहीं ब्रेजा गाड़ी में सवार 6 जने दिल्ली से खाटूश्यामजी के दर्शन कर सालासर जा रहे थे। इसी दौरान नेछवा थाना इलाके के कुमास जागीर गांव के नजदीक तुनवा स्टैंड के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर से 15 लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6:45 बजे की है। दोनों वाहनों की टक्कर से 15 वाहन सवार घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर घायलों में से एक को इलाज के लिए सीकर से जयपुर रैफर कर दिया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें