Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने उम्मेद अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को मरीजों से सहानुभूति रखते हुए सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्होंने सफाई एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओ को पुख्ता रखने के लिए निर्देश दिए ताकि मरीजो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

सुविधाओं का लिया फीडबैक

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने उम्मेद अस्पताल के पोस्टल नेटल वार्ड नंबर 2, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, स्त्री रोग बहिरंग विभाग, ओ पी डी, प्रसव कक्ष, परामर्श कक्ष, लघु शाल्यगार, कोलपोस्कोपी कक्ष, एक्टिव स्टेज एरिया लेबर रूम, इमेडिट पोस्ट डिलीवरी वार्ड, स्क्रबिंग रूम, जेडीयू आईसीयू कॉम्प्लेक्स, ईसीजी कक्ष, अन्य वार्डों सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिल रही व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई, समय पर चद्दर बदलने, शीतल पेयजल, मरीजों के परिजनों के लिए पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निशुल्क दवा, निशुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरा जन्म भी इसी अस्पताल में हुआ है। इस कारण यहां से मेरा जन्म से ही एक विशेष लगाव है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों से प्रसव के संबंध में जानकारी ली। चिकित्साधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां प्रति दिन औसतन 60 से अधिक प्रसव होता है। इस दौरान उन्होंने डेली ड्यूटी चार्ट, डेली एलडी डाटा एवं ड्यूटी रोस्टर डेली अपडेट की प्रक्रिया को देखा। साथ ही, चिकित्साधिकारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों की हौसला अफजाई एवं तारीफ की। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की मॉनिटरिंग एवं प्रबंध बहुत ही शानदार है। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि आप सभी समय पर उपस्थित होकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए। यह एक सेवा रूपी कार्य है। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

ये खबरें भी पढ़ें