Rajasthan News: प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने हेतु उपस्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी सुदढ़ीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2023-24 की पालना में 97 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों का सुदृढ़ीकरण कर मानव संसाधन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2023-24 की पालना में 97 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किये जाने तथा प्रत्येक पीएचसी पर चिकित्सा कार्मिकों के विभिन्न संवर्ग के 9-9 अतिरिक्त पदों के सृजन (कुल 873 पद) एवं 1-1 मशीन विद मैन (कुल 97) की सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है।
प्रत्येक पीएचसी के लिए 9-9 अतिरिक्त पद भी स्वीकृत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक पीएचसी के लिए चिकित्साधिकारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी के एक-एक, नर्स श्रेणी द्वितीय व वार्ड ब्वॉय द्वितीय के दो-दो अतिरिक्त पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही प्रत्येक पीएचसी पर एक-एक मशीन विद मैन की सेवाएं लिये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो
- ‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला
- Heel Pain: ठंड के इस मौसम में आप भी एड़ी के दर्द से रहते हैं परेशान? तो इन घरेलू उपाय से पाएं राहत…