Rajasthan News: नागौर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिता ने सो रहे अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से 2 बेटियों को इतना मारा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां पत्नी और अपने नाती को को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर परबतसर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात की है, जब दिलढाणी निवासी मानाराम ने अपने बेटे हजारी के कमरे का दरवाजा उसने बाहर से बंद कर दिया। बाद में अपनी पत्नी, दोहिता और दोनों पुत्रियों पर कुल्हाड़ी से वार किए और मौके से फरार हो गया। बता दें कि दोनों बेटियों का विवाह हो चुका था। दोनों 2 दिन पहले ही अपने मायके पहुंची थी। जिसमें से एक बेटी आज ही अपने ससुराल लौटने वाली थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश राम चौधरी के अनुसार मानाराम के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि वह पिछले 5 साल से मानसिक तौर पर बीमार था। पुलिस को आशंका है कि बीती रात उसने घर में हुई किसी बात पर ही उसने यह खौफनाक कदम उठाया होगा। आरोपी मानाराम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बेमेतरा जिले में जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण तय, 4 जनपद में से दो आरक्षित
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: देश की पहली हाइड्रोजन-CNG से चलने वाली बग्गी को दिखाई हरी झड़ी, बोले- देश को ऊर्जा क्षेत्र में बनाएंगे आत्मनिर्भर
- ठंडे बस्ते में वन्य जीवों को गोद लेने का अभिनव प्रयासः अधिकारी और जनप्रतिनिधि भूले अपनी जिम्मेदारियां
- खुड़िया जलाशय से बुझेगी तीन शहरों की प्यास, अमृत मिशन 2.0 के जरिए पहुंचाया जाएगा पानी…
- स्कूल में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत, मुआवजे को लेकर मचा हंगामा