Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी एक बार फिर कहर ढा रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण लू का प्रकोप तेज हो गया है और आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए राहत की उम्मीद जताई है और 20 व 21 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे ज्यादा गर्मी
राज्य में फिलहाल सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर और पिलानी में दर्ज किया गया है, जहां पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को खानपुर (झालावाड़) में सबसे अधिक 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान (20 मई)
- जयपुर: 44.6°C
- अलवर: 44.0°C
- अजमेर: 42.5°C
- कोटा: 43.5°C
- चित्तौड़गढ़: 43.5°C
- बाड़मेर: 44.7°C
- जैसलमेर: 44.2°C
- बीकानेर: 45.1°C
- जोधपुर: 42.6°C
- चूरू: 46.0°C
- श्रीगंगानगर: 45.0°C
- माउंट आबू: 32.0°C
राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता का स्तर 21% से 78% के बीच रिकॉर्ड किया गया।
20 और 21 मई को पश्चिमी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4–5 दिनों तक बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में लू की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं, 20 और 21 मई को पश्चिमी राजस्थान के लिए बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
इस बार जल्दी आ सकता है मानसून
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल मानसून समय से पहले राजस्थान में दस्तक दे सकता है। अनुमान है कि 20 जून तक मानसून बांसवाड़ा से राज्य में प्रवेश कर सकता है। पिछली वर्षों की तुलना करें तो 2023 में मानसून 25 जून, 2022 में 30 जून, और 2021 में 18 जून को पहुंचा था। इस बार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- ना आदेश, ना कोई फरमान, फिर भी कांवड़ रूट पर दुकानों की हो रही जांच, चेकिंग के नाम पर तथाकथित हिंदूवादी संगठनों का उपद्रव
- सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर हमला, कहा- CAQM के पत्र ने खोली BJP सरकार की पोल, ‘अगर सरकार की मंशा स्पष्ट होती, तो…’
- Bihar News: पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 175 यात्री!
- Chhattisgarh Higher Education & Job News: B.Ed और D.El.Ed की कम होंगी सीटें… छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू… 295 पदों पर होगी भर्ती… Indian Navy के 1110 पदों पर होगी भर्ती
- CG Student Suicide : फांसी के फंदे पर लटकी मिली 12वीं की छात्रा की लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस