Rajasthan News: मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटों में हीट वेव की चेतावनी दी है। इसी के साथ ही 2 दिनों में बीकानेर संभाग में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। वहीं 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44- 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और जोधपुर, बीकानेर संभाग में लू चलने की संभावना है।

अगले 24 घंटों में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। साथ ही 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

बता दें कि राज्य के अजमेर, जयपुर तथा बीकानेर संभागों का अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभागो में अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज हुए तथा तापमान रेंज (39-42) के मध्य रही। वहीं पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य के अजमेर, जयपुर, कोटा, तथा बीकानेर सम्भाग में अधिकतम तापमान विशेष रूप से अधिक रहा। शेष सभी संभागों में अधिकतम तापमानों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.1°C जैसलमेर में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। वहीं 8 मई को ये खबरें भी जरूर पढ़ेंमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें