Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों वाले जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से नौ जिलों में कुछ जगह आंधी चलने के बीच बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम में बदलाव से रविवार को छह जिलों में हीटवेव रही तो सोमवार को भी छह जिलों में हीटवेव के साथ लू चलने की आशंका है.

मौसम विभाग की आगामी 24 घंटों के बारे में भविष्यवाणी है कि आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना है. अधिकतम 43 डिग्री और न्यूनतम 33 डिग्री तापमान बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बारिश का दौर हल्का पडने और पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने से गर्मी तेज हो गई है. पिलानी, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, संगरिया, करौली में पारा 45 डिग्री पार रहा. अलवर, बीकानेर और फतेहपुर में भी पारा 45 डिग्री के आसपास रहा.

दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के नौ जिलों में दोपहर बाद आंधी चली और बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. जयपुर में भी मौसम बदलने के बीच दिन में गर्मी रही.

प्रदेश में रविवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज गर्मी के साथ हीटवेव चली तो प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड, चित्तौडगढ़, बूंदी, भीलवाडा, बारां, बांसवाड़ा और अजमेर के आसपास दोपहर बाद बदले मौसम के बीच कुछ जगह धूल भरी आंधी चली. वहीं, सोमवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चलने की आंशका है और 18 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और अलवर में हीटवेव का अलर्ट है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें