जयपुर। राजस्थान लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बेहाल है। नदियां-नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। भरतपुर जिले में बारिश के बीच एक मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। हालात बिगड़ने के कारण कई जिलों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्कूल बंद और अलर्ट जारी
बारिश के हालात देखते हुए मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए राज्य के दो जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
कहाँ-कहाँ बरसी बारिश और तापमान का हाल
सोमवार को श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर 61 से 79 प्रतिशत के बीच रहा।
मुख्य शहरों में सोमवार को दर्ज न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा
- अजमेर: 21.7°C
- जयपुर: 23.8°C
- कोटा: 23.3°C
- चित्तौड़गढ़: 24.8°C
- बाड़मेर: 24.0°C
- जैसलमेर: 24.8°C
- जोधपुर: 24.0°C
- बीकानेर: 25.0°C
- चूरू: 25.4°C
- श्रीगंगानगर: 25.5°C
- सिरोही: 19.2°C
IMD का पूर्वानुमान: कब मिलेगी राहत
आईएमडी जयपुर केंद्र ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे अवदाब में बदल गया है। यह अब धीरे-धीरे कमजोर होकर सामान्य अवदाब में परिवर्तित हो जाएगा और आगे बढ़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 9 सितंबर को जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद राज्यभर में बारिश की गतिविधियां तेज़ी से घटेंगी। 10 सितंबर से मानसून कमजोर पड़ जाएगा और अगले एक सप्ताह तक अधिकांश जगहों पर सिर्फ हल्की और छिटपुट बारिश होगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश


