Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में विदाई की बेला में मानसून बरस रहा है. सोमवार को उदयपुर व माउंट आबू में झमाझम हुई. वहीं अन्य स्थानों पर लोग गर्मी से बेहाल रहे। उधर, एमपी में बारिश के चलते दूसरी बार चम्बल के चारों बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई. जैसलमेर व बाड़मेर की ओर से मानसून की विदाई शुरू हो गई है. इस बार प्रदेश में आठ दिन बाद मानसून की रवानगी शुरू हुई है.
आज भी कई जगह होगी बरसात
बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक बारिश उदयपुर में सोमवार को 68.4 मिमी और माउंट आबू में 42 मिमी दर्ज की गई. जयपुर में 21.3, चित्तौड़गढ़ में 15.2 और पिलानी में 20 मिमी बारिश हुई. मंगलवार को बीकानेर संभाग, जयपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 27 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है.
बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत…
चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र के भावनाथ खेड़ी गांव में बकरियां चराने गए दो किशोरों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। भावनाथ खेड़ी निवासी दिलखुश (10) व रामप्रसाद (13) रविवार को पहाड़ी क्षेत्र में बकरियां चराने गए थे. अपराह्न तीन बजे बाद आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BJP विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, एमपी एमएलए कोर्ट ने दिए आदेश, जानिए पूरा मामला
- … जब भरी कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी केंद्र के वकील की क्लास, कहा- ‘आपने आने की जहमत भी नहीं की, क्या आप खुद को…’,
- अमरकंटक में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड: ओस की बूंदें सफेद चादर में बदली, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री हुआ दर्ज
- SSB ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को कराया शहरी क्षेत्रों का भ्रमण, विकसित राज्य की झलक देख हुए उत्साहित
- 6 साल की बेटी पर चाकू से किया हमला, चंद घंटों में जमानत पर छूटा, घर पहुंचते ही आरोपी पिता की मौत