Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून का दौर कमजोर पड़ गया है ऐसे में कुछ एक जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर बारिश की गतिविधियां ना के बराबर हैं. इससे गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. हालांकि सोमवार को चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश हुई. इससे जगह जगह पानी भर गया. बीती रात से ही हो रही बारिश के कारण यहां जनहानि भी हो गई. चित्तौड़गढ़ के डूंगला में सोमवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की एवं गंगरार क्षेत्र में एक युवती की मौत हो गई.
सुबह करीब 3.30 बजे बारिश के कारण 42 वर्षीय सुरेश लाल अपनी भैंस को बांधने गया था. उसी दौरान बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनगर के गांव दुवावा में खेत में काम कर रहे किसान परिवार के पांच लोग आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए हैं. अलवर, सवाईमाधोपुर, कुचामन-डीडवाना, कोटा सहित कुछ स्थानों पर भी बारिश होने से तापमान में कमी आई है. वहीं बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 68 एमएम बारिश नागौर में हुई. वहीं टोंक के मालपुरा में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई.
जयपुर में उमस से लोग परेशान
जयपुर में प्री मानसून कमजोर पड़ गया है. यहां दिन में तेज गर्मी और उमस से हाल बेहाल है. हालांकि दिन में कई बार बादल छाए लेकिन बिन बरसे ही निकल गए. ऐसे में यहां दिन का तापमान 39 डिग्री और बीती रात का तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 45 डिग्री दर्ज किया गया.
कहां कितना तापमान
बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8, फलौदी 43.8, गंगानगर 43.6, बाड़मेर 41.2, अलवर 41.2, वनस्थली 40.6, अजमेर 39.8, सीकर 39.5, भीलवाड़ा 38.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
झालावाड़-बांसवाड़ा के रास्ते होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मानसून आगे बढ़ते हुए इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के अन्य दूसरे हिस्सों में प्रवेश कर गया है साथ ही मानसून राजस्थान की सीमा तक पहुंच गया है. वहीं 26-27 जून तक मानसून की एंट्री झालावाड़, बांसवाड़ा के रास्ते हो सकती है. प्रदेश में इसका प्रभाव बढ़ने लगा है. उत्तरी-पूर्वी और दक्षिण- पूर्वी राजस्थान में न केवल नमी बढ़ गई. बल्कि प्री- मानसून गतिविधियां भी बढ़ गईं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- उपचुनाव : डेरा बाबा नानक में झड़प, कई राजनीतिक दिग्गजों ने किया मतदान
- भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से पछाड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश ने दी बधाई
- विजयपुर और बुधनी में मतगणना की तैयारी पूरी: 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, ऐसी रहेगी व्यवस्था
- चाकू की नोक पर शराब के लिए पैसे मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल, पुलिस ने निकाला जुलूस
- UP Weather : मौसम का बदला मिजाज, कई इलाकों में दृश्यता शून्य, लखनऊ में तापमान 11.8 डिग्री पहुंचा