Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कोटा, बूंदी, बारां समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। बूंदी के हिंडौली में 9 इंच तक बरसात के बाद बाढ़ के हालात हो गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर आज भी जारी रहने वाला है।
आज पाली और भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसी के साथ ही 20 जिलों के लिए में बरसात के लिए येलो अलर्ट है।
तेज बारिश की आशंका के चलते भीलवाड़ा और जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी है। मौसम केंद्र के अनुसार 17 अगस्त से मानसून की रफ्तार कम होने लगेगी। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
जयपुर में 150 मिमी बारिश
गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के सांजू (नागौर) में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बारां के अंता में 56 मिमी, अलवर में 32.2 मिमी, सीकर में 28 मिमी, जोधपुर में 20.6 मिमी, भीलवाड़ा में 18 मिमी और करौली में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस बीच डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रदेश भर में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट (जयपुर, टोंक, दौसा, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली, अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, सीकर) और येलो अलर्ट (झुंझुनूं, अलवर, सवाई माधोपुर,श्रीगंगानगर, करौली, राजसमंद, भरतपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, प्रतापगढ़, जालौर, सिरोही, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़, जोधपुर) की चेतावनी जारी की है.
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है:
- बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें और एक दूसरे की मदद करें
- जलाशयों व जलभराव के क्षेत्रों से दूर रहें
- बिजली के पोल व तारों से दूरी बनाए रखें
- अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें
- पेड़ों के नीचे शरण न लें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें
ये खबरें भी पढ़ें
- फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में बोले CM फडणवीस; फिल्म आपातकाल के अत्याचारों को दिखाती है..उस दौरान मेरे पिता 2 साल जेल में रहे…
- CM साय की मौजूदगी में नगरीय ठोस अपशिष्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन के लिए हुआ MOU, 6 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन
- Saif Ali Khan के शरीर से डॉक्टर्स ने निकाला 2.5 इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा, हेल्थ बुलेटिन भी की जारी, इधर आरोपी का दूसरा वीडियो भी आया सामने …
- नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध
- 2025 चुनाव से पहले जारी हो CM नीतीश का मेंटल रिपोर्ट, प्रशांत किशोर की इस मांग पर भड़के NDA के नेताओं ने कहा- चिथड़ा-चिथड़ा उड़ा देंगे