Rajasthan News: प्रदेश में वेर्स्टन डिस्टरबेंस के असर से नोपता में भी सावन की तरह बरसात हो रही है। बीती रात हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा चूरू समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेत डूब गए।
वहीं आज सुबह शनिवार को भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान में घने काले बादल नजर आए। जयपुर समेत सीकर, दौसा और अलवर के आस-पास इलाकों में आंधी के साथ सुबह से ही हल्की बारिश हुई।
मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
बीती रात हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर खेत जलमग्न हो गए और वहां पानी भर गया। गंगानगर एरिया में बीती रात एक इंच, जबकि हनुमानगढ़ में 2 इंच के करीब बरसात हुई।
गंगानगर में तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे, जिससे घरों में नुकसान हुआ। कई ग्रामीण इलाकों में तूफान से बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर और पेड़ गिर गए इससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ। साथ ही लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा।
बारिश के कारण जयपुर, सीकर, गंगानगर समेत अन्य जिलाें में दिन का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। 29.9 डिग्री सेल्सियस के साथ हनुमानगढ़ दिन में सबसे ठंडा रहा। जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर कल अन्य सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत
- UP वासियों सावधान हो जाइए…पड़ने वाली है हड्डियों को गला देने वाली ठंड, फेंगल तूफान के कारण इन इलाकों में लुढ़केगा पारा
- MP Morning News: जर्मनी प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवपुरी की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान, इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक का आज तीसरा दिन
- Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा बिहार, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान