
Rajasthan News: बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश का दौर जारी हो गया है। इन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। वहीं प्रदेश के चार जिलों बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं प्रदेश के खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइटों को भी कैंसिल किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाडी संख्या 09461, गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस 16.06.23
- गाडी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14895, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 और 18.06.23
- गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेटेस्ट एपिसोड में आया ट्विस्ट, टप्पू और सोनू की लव स्टोरी का हुआ The End …
- भोपाल में विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत: RSS चीफ मोहन भागवत ने किया उद्घाटन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी पर फोकस
- छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: राशन कार्ड और धान खरीदी में अनियमितताओं पर हंगामा, खाद्य मंत्री मंत्री दयालदास बघेल बोले- होगी निष्पक्ष जांच
- सीएम मान तहसीलदारों पर भड़के, कहा – “छुट्टी मुबारक”
- ये इंसान हैं या जानवर! निजी अस्पताल संचालक की गुंडई, मरीज पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा, देखें क्रूरता का VIDEO