Rajasthan News: बिपरजॉय तूफान के असर से राजस्थान के बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में तेज बारिश का दौर जारी हो गया है। इन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है। वहीं प्रदेश के चार जिलों बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं प्रदेश के खराब मौसम को देखते हुए बाड़मेर से होकर जाने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइटों को भी कैंसिल किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाडी संख्या 09461, गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस 16.06.23
- गाडी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14895, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 और 18.06.23
- गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर एक्सप्रेस 17.06.23
- गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मंदिर-मस्जिद की लड़ाई, कोर्ट तक आईः संभल मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, निचली अदालत के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती
- MP में जर्मन निवेश का नया अध्याय प्रारंभ: CM डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के तुरंत बाद ACEDS को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र किया जारी
- MP Morning News: आज से शुरू होगा आलमी तब्लीगी इज्तिमा, राजधानी में 30 से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल, उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड
- UP में कोहरे का कोहरामः कंपकंपा देने वाली ठंड से सावधान! और लुढ़केगा पारा, इन जिलों में अलर्ट जारी…
- 29 नवंबर महाकाल आरती: त्रिपुण्ड, भांग, चंदन और चंद्र से भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार