![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने गोविन्दम टॉवर कालवाड़ रोड़ निवासी लक्ष्य चतुर्वेदी को नीट की तैयारी हेतु एक माह का वेतन प्रदान किया है।
महापौर को लक्ष्य ने एक पत्र लिखकर अपने घर की आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया था कि उसके पिताजी कोरोना लॉकडाउन के बाद से ही अस्थाई रूप से बेरोजगार है जिसके कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/Nigam-Mahapaur-Rajasthan.jpg)
मेधावी विद्यार्थी लक्ष्य ने महापौर को बताया था कि वह नीट के एग्जाम की कोचिंग लेकर डॉक्टर बनना चाहता हैं लेकिन उसके पास कोचिंग की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं। मेधावी विद्यार्थी लक्ष्य ने पत्र के द्वारा महापौर मुनेश गुर्जर को यह भी अवगत कराया की 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद भी कोई उसकी मदद करने को तैयार नही है।
इन बातों से मुनेश गुर्जर का मन द्रवित हो गया। उन्होनें अपने कार्यालय में मौजूद पार्षदों को लक्ष्य चतुर्वेदी के डॉक्टर बनने के सपने में बाधक कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में बताया। यह सुनकर वहाँ मौजूद पार्षदगण ने भी वित्तीय सहयोग प्रदान किया व भविष्य में और भी मदद करने का आश्वासन दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हे भगवान…कई साल प्यार करने के बाद अब प्रेमिका को बुलाना पड़ेगा मां, पिता ने बेटे के प्यार के साथ रचाई शादी!
- कहां छिपा है अमानतुल्लाह खान? आप विधायक को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस की तीन राज्यों में रेड, MCOCA लगाने की तैयारी
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
- ‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
- आपको विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी जन सुराज, 11 मार्च तक करना होगा आवेदन