![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: चौहटन (बाड़मेर) . सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी थम नहीं रही है. शनिवार शाम सीमा सुरक्षा बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एसबी एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाक-सीमा से सटे बीजराड़ थाना क्षेत्र के हुरों का तला गांव के पास में पेड़ के नीचे गड्ढे में छिपाकर रखी गई 11 किलो हेरोइन बरामद की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/Rajasthan-News-2.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 55 करोड़ रुपए है. तस्करों का पता नहीं लग पाया है. बीएसएफ के अनुसार बाड़मेर सेक्टर में सीमा पार से हेरोइन की खेप आने की सूचना मिली. सर्च ऑपरेशन में तारबंदी के पास जमीन के नीचे रखे 2 थैलों में हेरोइन के 11 पैकेट बरामद किए गए हैं.
पैकेट के अंदर हेरोइन पैकेट पैक
सुरक्षा एजेसियों के सूत्रों के मुताबिक हेरोइन इंटरनेशनल कॉफी का ब्रांड के पैकेट के अंदर हेरोइन पैकेट पैक किए हुए थे. डंपिग के बाद तारबंदी के पास गड्ढें में छुपाए दिए थे. बॉर्डर से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉर्डर और स्थानीय संयुक्त एजेंसियों ने कार्रवाई कर पैकेट बरामद किए. हेरोइन तस्करी से जुड़े तस्कर पुलिस व बीएसएफ के हत्थे नहीं लगे है. कार्रवाई के दौरान चौहटन डिप्टी धमेंद्र डूकिया समेत बीएसएफ व एनसीबी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भोजराज नाग का टीआई से दुर्व्यवहार मामले ने पकड़ा तूल, परिवार कल्याण संघ ने कहा – माफी मागे सांसद, पीएम और गृहमंत्री से करेंगे शिकायत
- Bihar News: यूपी में बड़े वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, बिहार की तरफ लगा लंबा जाम
- प्रयागराज के ट्रैफिक प्रबंधन पर बोले DGP प्रशांत कुमार, कहा- पुलिस अधिकारी, सिपाही अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा हैं
- छत्तीसगढ़ में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और रणबीर अल्लाहबादिया के शो का विरोध : उर्दू अकादमी के अध्यक्ष ने कहा, किसी भी क़ीमत पर शो होने नहीं दिया जाएगा
- CG News : बस रोककर यात्रियों से लूटपाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस