Rajasthan News: चौहटन (बाड़मेर) . सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी थम नहीं रही है. शनिवार शाम सीमा सुरक्षा बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एसबी एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाक-सीमा से सटे बीजराड़ थाना क्षेत्र के हुरों का तला गांव के पास में पेड़ के नीचे गड्ढे में छिपाकर रखी गई 11 किलो हेरोइन बरामद की है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 55 करोड़ रुपए है. तस्करों का पता नहीं लग पाया है. बीएसएफ के अनुसार बाड़मेर सेक्टर में सीमा पार से हेरोइन की खेप आने की सूचना मिली. सर्च ऑपरेशन में तारबंदी के पास जमीन के नीचे रखे 2 थैलों में हेरोइन के 11 पैकेट बरामद किए गए हैं.
पैकेट के अंदर हेरोइन पैकेट पैक
सुरक्षा एजेसियों के सूत्रों के मुताबिक हेरोइन इंटरनेशनल कॉफी का ब्रांड के पैकेट के अंदर हेरोइन पैकेट पैक किए हुए थे. डंपिग के बाद तारबंदी के पास गड्ढें में छुपाए दिए थे. बॉर्डर से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉर्डर और स्थानीय संयुक्त एजेंसियों ने कार्रवाई कर पैकेट बरामद किए. हेरोइन तस्करी से जुड़े तस्कर पुलिस व बीएसएफ के हत्थे नहीं लगे है. कार्रवाई के दौरान चौहटन डिप्टी धमेंद्र डूकिया समेत बीएसएफ व एनसीबी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई: रांची से अलकायदा के फरार आतंकी को किया गिरफ्तार
- ‘सॉरी मॉम-डैड, मैं…,’सुसाइड नोट लिख 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या, जानिए पूरी घटना
- मलकानगिरी : दो महिला माओवादियों समेत 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- पटना में जमीन के अंदर मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लगे हर-हर महादेव के नारे
- गुजरात से 150 दिव्यांग बच्चों का दल पहुंचा तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, मंदिर ट्रस्ट ने सभी को करवाए भोले बाबा के विशेष दर्शन, बच्चों के खुशी का नहीं रहा ठिकाना