Rajasthan News: जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जोजरी नदी में स्लज नहीं हटाने से आस-पास के गांवों और किसानों को हो रही दुविधा को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार व संबंधित विभागों को जवाब तलब किया है.
न्यायाधीश विजय बिश्नोई तथा न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित की खंडपीठ में याचिकाकर्ता नवीन त्रिवेदी की ओर से रघुराज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने यूआर बेनीवाल प्रकरण में वर्ष 2014 में राज्य सरकार व अन्य विभागों को जोधपुर शहर की निकटवर्ती जोजरी नदी से स्लज़ हटाने के निर्देश दिए थे.
इसकी पालना में जोजरी नदी को साफ करने के लिए पात्र संवेदकों से प्रस्ताव मांगे गए. वर्ष 2017 में एक कंपनी को ठेका दिया गया, जिसे तीन वर्ष की अवधि में स्लज हटाने का काम पूरा करना था. इस काम में विफल रहने पर कंपनी पर जोधपुर विकास प्राधिकरण ने जुर्माना लगाया.
उन्होंने कहा कि हालत यह है कि जोजरी नदी की सफाई का काम पूरा नहीं हुआ है और अब यह पूरी तरह से बंद है. उन्होंने जोजरी नदी को जल्द से जल्द साफ करने के निर्देश देने की याचना की और कहा कि इसके अभाव में नदी के आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों और किसानों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- देवास के इन 54 गांवों के बदल जाएंगे नाम: सीएम डॉ मोहन ने किया बड़ा ऐलान, जानिए अब क्या होगा नया नाम!
- राजधानी के Theresian Academy स्कूल की मनमानी से पालक परेशान, फीस नहीं चुकाने पर बच्चों को परीक्षा से रोकने का लगाया आरोप
- साय सरकार के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन की नई इबारत: 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 985 ने किया सरेंडर, 1177 गिरफ्तार
- चीन को भारत का एक और झटका, रक्षा मंत्रालय ने रद्द की 230 करोड़ की डील, साइबर सुरक्षा से जुड़ा है मामला
- बदमाशों ने हद कर दी…बंदूक की नोंक पर आदिवासी दंपति को बनाया बंधक, फिर लूट ले गए 40 बकरियां, अब तलाश में जुटी खाकी