जयपुर. नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली से आए भारत समेत विभिन्न देशों के सैन्य व प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के 17 सदस्यीय दल को शासन सचिवालय में राज्य की आर्थिक-सामाजिक एवं भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ विकास यात्रा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई. बैठक में आयोजना विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी देते हुए एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया गया.
प्रजेंटेशन के बाद अतिथि अधिकारियों ने राज्य के वित्त प्रबंधन, सूचना तकनीकी, कृषि व औद्योगिक क्षेत्र के विकास, संभावनाओं व भविष्य की योजनाओं को लेकर उत्सुकता व रूची दिखाई. इसके बारे में उनके प्रश्नों और जिज्ञासा को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोषप्रद उत्तर दिये तथा राज्य की भावी एवं वर्तमान योजनाओं की जानकारी दी. शासन सचिवालय की बैठक के बाद इस दल ने सांगानेर स्थित हस्तनिर्मित कागज के कारखाने एएल पेपर्स का भी दौरा किया.
प्रस्तुत की राज्य के विकास की झलक-
बैठक में राजस्थान का सामान्य परिचय देने के साथ-साथ विभिन्न ऑडियो-विजुअल फिल्मों के जरिए चर्चित योजनाओं व राज्य के आर्थिक-सांस्कृतिक परिदृश्य की झलक दिखाई गई. राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके अलावा शिक्षा में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुफ्त यूनिफॉर्म योजना, इंस्पायर अवॉर्ड योजना के बारे में बताया गया. उच्च शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, औद्योगिक आधारभूत ढांचे, रिफाइनरी व पेट्रो कैमिकल कॉम्प्लेक्स, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना, कृषि, आईटी के साथ पर्यटन व राज्य में यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों के बारे में भी बताया गया.
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद-
सरकार की ओर से इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, भानुप्रकाश एटूरू शासन सचिव गृह, कुंजी लाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव शहरी विकास एवं आवास, टी. रविकांत प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शिक्षा, भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं आयोजना, डॉ. पृथ्वीराज सचिव स्वास्थ्य, डॉ. समित शर्मा सचिव सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, जोगाराम सचिव स्थानीय स्वशासन, रोहित गुप्ता सचिव वित्त (बजट) विभाग, विजय पाल सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, ओमप्रकाश कसेरा आयुक्त निवेश एवं अप्रवासी, आशीष गुप्ता आयुक्त एवं सह सचिव सूचना तकनीकी एवं संचार विभाग तथा प्रबंध निदेशक राज कॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, पीसी किशन सचिव कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, सुशील कुमार कुलहरी संयुक्त सचिव आयोजना, एनके सेठी संयुक्त सचिव एवं आकाश रंजन उपसचिव शिक्षा विभाग उपस्थित रहे.
टूर में शामिल रहे ये अधिकारी-
रियर एडमिरल संजय सचदेवा के नेतृत्व में टूर को ऑर्डिनेटर बसंत स्वरूप आईडीएएस के साथ इस दल में ब्रिगेडियर पीके सिंह, कर्नल तेन विंग आंग (म्यांमार), ब्रिगेडियर अनिंद्य चौधरी, कर्नल अब्दुल्लाह अल राजी (ओमान), कॉमोडोर हरीश बहुगुणा, एयर कॉमोडोर जी. अनंत, ब्रिगेडियर आर. रमन, ले. कर्नल फरखोद युसुपोव (उज्बेकिस्तान), ब्रिगेडियर ज्योति प्रकाश, डॉ. संध्या भुल्लर (आईएएस), महेश्वर दयाल (आईपीएस), एयर कॉमोडोर बी, आर. एस. राजू, एयर कॉमोडोर मोहम्मद मुस्तफा महमूद सिद्दीक (बांग्लादेश), ब्रिगेडियर गोपाल कपूर, कर्नल हेशाम मोहम्मद रफात, मोहम्मद इब्राहिम बहलोल (मिस्र) तथा ब्रिगेडियर मनोज जोशी मौजूद थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- FIDE World Chess Championship 2024 : सिंगापुर में चीन के डिंग से भिड़ेंगे भारत के गुकेश…
- Ajit Pawar: भतीजे रोहित के पैर छूने पर अजित पवार बोले- मेरी सभा हुई होती तो हार जाते चुनाव, थोड़े से बच गए, शरद पवार भी मंच में रहे मौजूद
- Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : हिंसा में शामिल 800 लोगों पर FIR, मौके से पुलिस को मिले धारदार हथियार, उपद्रवियों पर बड़े एक्शन की तैयारी
- दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले दिल्ली में बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान
- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, किसानों के हित में दिए सख्त निर्देश