Rajasthan News: जयपुर. उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी नगर,चरण नदी में बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास किया. बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज प्रथम तहत 40 करोड़ की लागत से यह जलाशय बनाया जाएगा.
लगभग 22.5 लाख लीटर क्षमता के इस उच्च जलाशय के बनने से वार्ड 9 की लगभग 38 हजार आबादी को निर्बाध एवं शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटिया लागू हो चुकी हैं. उसी का परिणाम है की इस जलाशय का शिलान्यास हो रहा है. उन्होंने कहा की सरकार सभी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतार रही है ताकि आमजन को वास्तविक रूप से लाभ मिलें.
उन्होंने कहा की जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से हट गये है या किन्हीं कारणो से जुडे नही है. वे अपना नाम शीघ्र जुड़वाए. उन्होने लोगो से अपील की है कि सभी लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोडा जाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारीयो को निर्देश दिए कि इस कार्य को निर्धारित अवधि एक साल से पहले पूरा करें और साथ ही गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें. इस से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इन कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
इस उच्च जलाशय से वार्ड न. 09 की गणेश नगर, राजेन्द्र नगर-ए, पवनपुरी ईस्ट, श्री देव नगर, भवानी शंकर कॉलोनी, हनुमान नगर, राम नगर कॉलोनी, गणेश नगर-4ए, बजरंग कॉलोनी, मधूवन कॉलोनी, रमेश वारम-1, चांदोलिया नगर, ज्वाला नगर, चरण नगर-2, तिरूपती नगर, शांती नगर-1, नाडी का फाटक, शियान विहार, नानू नगर, पथरी नगर, ब्रिज विहार, केशव नगर, कल्याण नगर, गोविन्द नगर, आकाश विहार कॉलोनी, शंकर विहार, आशीष नगर, श्री गोविन्द नगर, गणेश विहार-2, प्रताप नगर विस्तार, प्रताप नगर, ग्रिन एविन्यू, लक्ष्मी नगर, सूरज नगर कॉलोनियों को शुद्व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नशे का सौदागर जबलपुर से गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों में करता था कारोबार, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
- Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान से बदला लेने तालिबान ने बार्डर पर भेजे लड़ाके, पेशावर और क्वेटा में पाक आर्मी तैनात, कभी भी शुरू हो सकती है जंग
- तबाह हुई 2 जिंदगीः बाइक से घर लौट रहे थे 3 दोस्त, फिर रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि 2 की चली गई जान, तीसरा…
- ‘मैंने आजतक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो…’, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने को लेकर सीएम नीतीश पर बुरी तरह भड़के तेजस्वी यादव
- तहसीलदार ने घर में घुसकर परिवार को धमकाया: महिला को कहे अपशब्द, जमकर किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला